Advertisement

Updated March 25th, 2019 at 13:38 IST

शीला दीक्षित के विरोध के बावजूद दिल्ली में AAP से गठबंधन कर सकती है कांग्रेस- सूत्र

लेकिन अब दोनों पार्टियों में गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है, .माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम तक इसपर कोई फैसला कर सकते हैं ।  

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन पर लगातार अटकलों का दौर जारी है । हालांकि सोमवार को राहुल गांधी की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित, दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और अजय माकन के साथ बैठक की, जिसमें आप के साथ गठबंधन के सभी पहलुओं पर मंथन किया गया ।

लेकिन अब दोनों पार्टियों में गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है, .माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम तक इसपर कोई फैसला कर सकते हैं ।  

देश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित तथा तीनों कार्यकारी अध्यक्षों हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव तथा कुछ अन्य नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के रुख को दोहराया तो पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, सुभाष चोपड़ा, ताजदार बाबर और अरविंद सिंह लवली ने गठबंधन की पैरवी की।

हालांकि गठबंधन को लेकर दिल्ली कांग्रेस दो धड़े में बंटी हुई है । पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का खेमा 'आप' से किसी भी तरह पक्ष में नहीं है । दूसरी ओर अजय माकन, कपिल सिब्बल, पीसी चाको और अरविंदर सिंह लवली जैसे नेता किसी भी सूरत में आप से गठबंधन करना चाहते हैं ।

वहीं आप सयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन को लेकर अपनी इच्छाएं पहले ही जाहिर कर दी हैं । समाचार एजेंसी एएनआई ने केजरीवाल के हवाले से कहा है, ‘गठबंधन के लिए कांग्रेस को मनाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन वे समझना नहीं चाहते. कांग्रेस को मना-मनाकर थक गया हूं, मुझे समझ नहीं आता कि उसके मन में क्या है. अगर आज कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन हो जाता है तो भाजपा दिल्ली में सभी सातों सीटों पर हार जाएगी ।’

आप दिल्ली में कांग्रेस के गठबंधन की पैरवी करती आ रही है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है। बहरहाल, कांग्रेस का स्पष्ट रुख नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। 

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

Advertisement

Published March 25th, 2019 at 13:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo