Advertisement

Updated January 25th, 2019 at 11:49 IST

अवैध जमीन आवंटन केस में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर CBI की छापेमारी

मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुड्डा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे, उसी दौरान 28 अगस्त 2005 को पद का दुरुपयोग करते हुए फिर से एजेएल को पंचकूल में जमीन आवंटित किया था.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


नयी दिल्ली- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली से लेकर रोहतक स्थित आवास पर सीबीआई ने शुक्रवार सुबह छापा मारा है. जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान भूपेंद्र हुड्डा भी घर में मौजूद थे. सीबीआई अधिकारीयों ने घर के अंदर या वहां से बाहर जाने की अनुमति किसी भी व्यक्ति को नहीं दे रहे हैं. इतना हीं नहीं, सीबीआई की टीमें दिल्ली - एनसीआर में एक साथ 30 से अधिक जगहों पर छापा मार रही है. 

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने यह छापा साल 2005 में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को गलत तरीके यानी ओने पोने दाम पर जमीन आवंटित करने के मामले में मारा है. 

बता दें कि सीबीआई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा , वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और एजेएल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. 

इधर हाल ही में हरियाणा के राज्यपाल नारायण आर्य ने बहुचर्चित एजेएस मामले में सीबीआई को मुख्यमंत्री भूंपेद्र हुड्डा के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा पर एजेएल को उनके अखबार नैशनल हेरल्ड के लिए पंचकूला में नियमों के खिलाफ जमीन अलॉट करने का आरोप है. मौजूदा बीजेपी सरकार ने साल 2016 में यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया था. 

क्या हैं मामला 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुड्डा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे, उसी दौरान 28 अगस्त 2005 को पद का दुरुपयोग करते हुए फिर से एजेएल को पंचकूल में जमीन आवंटित किया था. यह जमीन को 1982 में आवंटित की गई थी. शर्त यह थी कि कंपनी छह महीने में जमीन पर कंस्ट्रक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो 1992 को पंचकूला के संपदा अधिकारी ने जमीन रिज्यूम कर ली. 

पूर्व सीएम हुड्डा और AJL पदाधिकारियों पर वर्ष 2005 में अवैध तरीके से भूखंड को फिर से आवंटित करने का आरोप है. पंचकूला के सेक्टर 6 में भूखंड संख्या सी-17 को 29 जून, 2005 को एजेएल को फिर से आवंटित किया गया था. यह भूमि करीब 3,360 वर्गमीटर थी.


 

Advertisement

Published January 25th, 2019 at 11:49 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo