Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 21:18 IST

बिहार: मुजफ्फरपुर के कई गांव में कोरोना का कहर, सरमसपुर पंचायत में 26 दिनों के अंदर हो चुकी है 37 लोगों की मौत

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर का एक ऐसा पंचायत जंहा 26  दिनों में लगभग 37 लोगो की संदिग्ध मौत से पूरे इलाकें में खौफ-डर का माहौल बना हुआ है

Reported by: Neeraj Chouhan
(Photo | AP) सांकेतिक तस्वीर
(Photo | AP) सांकेतिक तस्वीर | Image:self
Advertisement

बिहार में कोरोना वायरस का कहर अब गांवों में भी शुरू हो गया है।  ग्रामीण इलाके के पंचायतों में चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र के हालात बेहद दयनीय है।  कोरोना संक्रमण के कारण मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के सरमसपुर पंचायत में 26 दिनों में 37 लोगों की मौत हो गयी। इस पंचायत में लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर का एक ऐसा पंचायत जंहा 26  दिनों में लगभग 37 लोगो की संदिग्ध मौत से पूरे इलाकें में खौफ-डर का माहौल बना हुआ है, दरअसल मामला जिले के सकरा प्रखण्ड के सरमस्तपुर पंचायत का  है, जंहा 26 दिन में 37 लोगो की मौत से ग्रामीणों में दहशत है।  लोग घरों से बाहर नही निकल रहे है, पूरा पंचायत वीराना सा लग रहा है।  यंहा के लोगो का कहना है कि बहुत लोगो मे कोरोना का लक्षण देखा गया था। 

वंही पंचायत के मुखिया ने बताया कि मौत होना स्वाभिक है लेकिन हमारे यंहा 26-27 दिनों में 37 लोग मरे है, जिसमे कुछ बूढ़े थे तो कुछ संदिग्ध मरे है।  साथ ही मुखिया ने ये भी कहा कि जब जांच के लिए हमने प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रभारी को कंहा तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी जांच किट नही है।मुखिया ने कहा कि बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमार है।कोविड कि लक्षण है।जिनका तुरंत इलाज आवश्यक है।मारने वाले में 35 ग्रामीणों में 20 में कोरोना के लक्षण थे।लेकिन सबने क्वैक से दवा लेकर खाई थी।

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 20:32 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo