Advertisement

Updated January 8th, 2023 at 16:46 IST

Delhi Horror: कंझावला कांड में अबतक का सबसे बड़ा 'कबूलनामा', आरोपियों ने खोला वो 'राज' जिसका पूरा देश कर रहा था इंतजार

दिल्‍ली के कंझावला कांड में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने वो राज खोला है जिसे पूरा देश जानना चाहता था।

Reported by: Ankur Shrivastava
PC
PC | Image:self
Advertisement

Delhi Kanjhawala Case: दिल्‍ली के कंझावला कांड में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने वो राज खोला है जिसे पूरा देश जानना चाहता था। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्‍हें पता था कि अंजलि उनकी कार के नीचे फंसी है। 

उन्‍होंने बताया कि 'वो डर गए थे और गाड़ी सड़क पर दौड़ाते रहे। इस दौरान कंझावला तक कई बार यू टर्न भी लिया ताकि अंजलि की बॉडी (Anjali Deadbody) उनकी कार के नीचे से निकल जाए।' आरोपियों ने बताया कि उन्‍हें इस बात का डर था कि अगर वो अंजलि के बॉडी को गाड़ी से निकाले तो उनपर हत्‍या का केस लग जाएगा और वो बुरे फंस जाएंगे।

गाड़ी में तेज म्‍यूजिक की बात भी झूठ 

आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने पुलिस को तेज म्यूजिक सिस्टम (Music System) की जो कहानी बताई थी, वह झूठी थी। इस मामले में पुलिस ने दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन, मनोज मित्तल, आशुतोष और अंकुश को आरोपी बनाया है। इनमें से छह पुलिस की हिरासत में हैं, जबकि एक को कोर्ट से जमानत मिल गई है। 

इसे भी पढ़ें- Delhi: 12 KM तक हैवानियत, 3 थाने और 9 PCR वैन... फिर भी 'स्‍मार्ट पुलिस' को नहीं दिखी कार के नीचे घसीटती लाश!

क्‍यों घसीटा 13 KM तक? आरोपियों ने बताई वजह

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हरियाणा (Haryana) की तरफ जाने पर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के बेरिकेड और चेकिंग हो सकती है। इसलिए 13 किलोमीटर के रास्ते मे पुलिस की चेकिंग (Police Checking) ना होने की वजह से आरोपी कंझावला रोड पर ही गाड़ी को बार-बार यू टर्न लेकर घुमाते रहे। करीब 2 घंटे तक 40 से 50 किलोमीटर गाड़ी 13 किलोमीटर के दायरे में चलाई। इस दौरान आरोपी आशुतोष से लगातार फोन पर बात कर रहे थे, जिसके घर पर बाद में इन्होंने गाड़ी लगाई थी।

इसे भी पढ़ें- रिपब्‍ल‍िक पर बोलीं बेसूध मां- 'मेरी दोनों किडनी खराब... दवा-रोटी का सहारा थी 'बेटा' अंजलि, आरोपियों को हो फांसी'

इसे भी पढ़ें- Delhi Horror: होटल, लड़की, सहेली और मौत की पहेली... जानिए रूम नंबर 102 में क्‍या-क्‍या हुआ

Advertisement

Published January 8th, 2023 at 16:34 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo