Advertisement

Updated June 22nd, 2021 at 21:22 IST

यूपी धर्मातरण रैकेट: मोहम्मद उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर से PFI से कथित कनेक्शन आया सामने

पुलिस का दावा हा कि धर्मांतरण करने वाले इस गिरोह को विदेशों से फंडिंग मिलती है। पुलिस के इसी दावे पर रिपब्लिक भारत ने बड़ा खुलासा किया है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

सोमवार को ATS ने मोहम्मद उमर गौतम और जहांगीर आलम कासमी को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर एक हजार लोगों के धर्मांतरण का आरोप है। अब इनकी गिरफ्तारी के अब एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं

पुलिस का दावा हा कि धर्मांतरण करने वाले इस गिरोह को विदेशों से फंडिंग मिलती है। पुलिस के इसी दावे पर रिपब्लिक भारत ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली में चल रहे मोहम्मद उमर गौतम की संस्था इस्लामिक दावा सेंटर को PFI से फंडिंग मिल रही थी। टीवी स्क्रीन पर दिख रहे इन कागजात में साफ दिख रहा है कि कैसे PFI से जुड़े लोग इस्लामिक दावा सेंटर में फंडिंग कर रहे थे 

धर्मांतरण करवाने वाली इस संस्था को कतर से भी लगातार पैसे मिल रहे थे। यही नहीं रिपब्लिक भारत के पास उन सभी लोगों का हलफनामा भी है जिनका धर्मपरिवर्तन कराया गया। देखिए कैसे धर्म के धंधेबाजों ने देवऋषि को दानिश खान बनाया, प्रवीण कुमार को अब्दुल समद उमर और शीला यादव बन गई आफरीन। 

देश के कई राज्यों में फैले इस गिराह ने इसी तरह हजार लोगों को धर्मपरिवर्तन करवाया है। यूपी पुलिस का दावा है कि दिल्ली में इस्लामिक दावा सेंटर चलाने वाला मोहम्मद उमर गौतम धर्मांतरण के लिए सबसे पहले अपना टारगेट सेट करता था। दिव्यांग बच्चे, गरीब परिवार की महिलाएं और बेरोजगार लोग इसके निशाने पर होते थे। उमर गौतम इन लोगों को नौकरी, शादी और पैसे का लालच देता था। धर्मांतरण के लिए इन लोगों ने गैर-मुस्लिम लोगों की मुस्लिमों से शादी भी करवाई 

कानपुर में एक ऐसे ही परिवार ने रिपब्लिक भारत से बात की । पीड़ित परिवार ने बताया कि कैसे उनके मूक बधीर बेटे का ब्रेन वॉश किया गया। यूपी में धर्म के नाम पर अधर्म करने वालों पर अब सीएम योगी का हंटर चल चुका है। सीएम योगी ने दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही दोषियों पर NSA लगाकर संपत्ति जब्त करने के भी आदेश दे दिए गए हैं 

कुल मिलाकर यूपी का माहौल खराब करने की इंटरनेशनल साजिश हो रही है। लेकिन सीएम योगी भी धर्म के कारोबारियों पर बुलडोजर चलाने को तैयार है

Advertisement

Published June 22nd, 2021 at 21:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo