Advertisement

Updated October 20th, 2018 at 18:35 IST

पूर्व सीएम एनडी तिवारी को 'हार्दिक श्रद्धांजलि' देकर बुरे फंसे अखिलेश यादव, फिर यूं हुए ट्रोल...

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का गुरूवार को दिल्ली के मेक्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

Reported by: Neeraj Chouhan
Akhilesh Yadav (Photo: PTI)
Akhilesh Yadav (Photo: PTI) | Image:self
Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो गए हैं.  दरअलस उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का गुरूवार को दिल्ली के मेक्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 93 साल के थे. बता दें,  एनडी तिवारी बीते एक साल से बीमार चल रहे थे. वह तीन बार उत्तरप्रदेश और एक बार उत्तराखंड के सीएम रहे. वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. इसके अलावा नारायण दत्त तिवारी केंद्र में वित्त और विदेश मंत्री भी रह चुके हैं. आज ही उनका जन्मदिन भी था.

अखिलेश यादव ने अनपे ट्वीट में लिखा कि उप्र व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी जी के निधन पर हार्दिक श्रद्धांजलि!... 

लेकिन ट्वीट में 'हार्दिक' शब्द इस्तमेल करने पर ट्वीटर यूजर ने जमकर उन्हें ट्रोल किया. 

गौरतलब है कि एनडी तिवारी का 18 अक्टूबर 1925 को हुआ था और संयोगवश उनका निधन भी 18 अक्टूबर को ही हुआ. वह भारत के इकलौते ऐसे शख्स थे, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री पद पर चुके हैं. तिवारी को 26 अक्टूबर को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.  वह बुखार और निमोनिया से पीड़ित थे. 

वयोवृद्ध नेता कांग्रेस की कई सरकारों में केन्द्रीय मंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे. वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे थे.

बता दें एनडी तिवारी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीतिशास्त्र में एमए किया. उन्होंने एमए की परीक्षा में विश्वविद्याल में टॉप किया था. बाद में उन्होंने इसी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की. 1947 में आजादी के साल ही एनडी तिवारी इस विश्वविद्यालय में छात्र यूनियन के अध्यक्ष चुने गए थे. यहीं से उनके सियासी जीवन की पहली सफर शुरु हुई थी.  आजादी के बाद 1950 में उत्तर प्रदेश के गठन और 1951-52 में प्रदेश के पहले विधानसभा चुनाव में तिवारी ने नैनीताल (उत्तर) सीट से सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लिया था. 

Advertisement

Published October 20th, 2018 at 17:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo