Advertisement

Updated April 28th, 2019 at 15:21 IST

राहुल पर PM मोदी का तंज, 'जिसको आलू से सोना बनाना है वो उनके पास जाए, हम ऐसा नहीं कर सकते'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा—बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा—बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने उन्हें 'महामिलावटी' करार दिया और शनिवार को आरोप लगाया कि इन पार्टियों का हाल 'जात पात जपना, जनता का माल अपना' जैसा है।

लेकिन इन सब के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस कथित बयान का जिक्र करते हुए तंज किया, जिसमें दावा किया गया कि वह किसी मशीन से आलू से सोना बनाने की बात कर रहे थे। पीएम मोदी ने बस वहीं कथित बयान को राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल करते हुए कहा कि आलू से सोना निकालने का काम वो नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में ऐसे बुद्धिमान और तेजस्वी लोग हैं जो आलू से सोना बनाते हैं।  वो काम हम नहीं कर सकते, न मेरी पार्टी कर सकती। जिसको आलू से सोना बनाना है वो उनके पास जाये, हम ऐसा नहीं कर सकते

हालांकि पीएम मोदी ने जनसभा में किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम तो कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे, आलू का वैल्यू एडिशन बढ़ाएंगे और आलू से चिप्स बनवा सकते हैं और किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास कर रहे हैं।

वहीं पीएम मोदी ने सपा—बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया, 'इन महामिलावटी लोगों ने चौकीदार को गाली दी, राम भक्तों को गाली दी लेकिन परिणाम ये हुआ है ये सभी लोग खत्म हो गये।' 

मोदी ने कहा कि ये चुनाव ना तो भाजपा लड़ रही है और ना ही भाजपा के कार्यकर्ता लड़ रहे हैं । इस बार का चुनाव उत्तर प्रदेश की जनता लड़ रही है ।

उन्होंने कहा, 'आज मोदी का प्रचार वो बहन कर रही है, जिसने पूरी जिंदगी चूल्हे के धुएं में निकाल दी थी और उसे उज्ज्वला योजना से गैस कनेक्शन मिला । प्रधानमंत्री ने कहा, 'मोदी का प्रचार वो बेटी कर रही है, जिसके घर शौचालय बना और उसे इज्जत घर मिल गया।' 

 

Advertisement

Published April 27th, 2019 at 16:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo