Advertisement

Updated April 25th, 2019 at 23:50 IST

बिहार के मुंगेर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का मंच गिरा, मची अफरा-तफरी

मुंगेर की जनसभा में मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

बिहार के पूर्व डेप्‍युटी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव गुरुवार को मुंगेर में आयोजित चुनावी रैली के दौरान दुर्घटना का शिकार होने से बच गए। तेजस्‍वी जिस मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, वह गिर गया। इस दौरान तेजस्वी समेत कई नेता मंच से नीचे गिर गए। लेकिन राहत की बात रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। 

जानकारी के अनुसार  मुंगेर की जनसभा में मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मंच पर मौजूद नेतागण लगातार माइक पर कह रहे थे कि मंच पर ज्‍यादा लोग न आएं पर किसी ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। दुर्घटना के समय तेजस्‍वी अपना भाषण समाप्‍त कर चुके थे और वहां से निकलने की तैयारी में थे।

सबसे अहम बात तो यह है कि मंच पर तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, मुंगेर की महगठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी समेत दर्जनों नेता मंच से नीचे उतर रहे थे। लेकिन इन नेताओं में किसी को चोट नहीं आई। मंच गिरने के दौरान मैदान में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन बाद में सब सामान्य हो गया। इस घटना की चर्चा हर तरफ है।

बता दें तेजस्‍वी यादव मुंगर सीट से महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्‍याशी नीलम देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए थे। नीलम देवी बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्‍नी हैं। मंच पर महिला और पुरुष मिलाकर करीब 50 से अधिक लोग चढ़ गए थे। 

यह भी पढ़े- लालू यादव के दोनों लाल के बीच टिकट को लेकर घमासान, तेजप्रताप ने अपने समर्थक को नामांकन के लिए कहा

यह भी पढ़े -तेजप्रताप के बगावती सुर, कहा- पार्टी ने BJP के लोगों को दिया टिकट, दो सीटों पर अब मैं उतारूंगा अपना उम्मीदवार

Advertisement

Published April 25th, 2019 at 23:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo