Advertisement

Updated November 21st, 2020 at 23:12 IST

जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे के बाद हो रहा है DDC चुनाव, गांवों का होगा इससे विकास: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिकि पार्टियां चुनाव के लिए..

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिकि पार्टियां चुनाव के लिए तेजी से तैयारियां कर रही हैं। इस बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि है कि जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे के बाद जिला विकास परिषद का चुनाव होने जा रहे हैं। इससे गांवों का विकास होगा।

केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 'लंबे अरसे के बाद जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं। इससे गांवों का विकास होगा और विकास की रफ्तार बढ़ेगी। केंद्र सरकार से जो पैसा आ रहा है वो पंचायतों और ब्लॉकों के माध्यम से सीधा गांवों के विकास पर खर्च हो रहा है।'

बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली बार डीडीसी चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सीधा मुकाबला गुपकार डिक्लेरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस से होगा। इसमें 10 नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी समेत कुल 10 पार्टियां शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय चुनावों के लिए BJP के प्रभारी नियुक्त

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव

जम्मू और कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें कि निर्वाचन क्षेत्रों के लिए परिसीमन किया गया था और प्रत्येक जिले में 14 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के साथ पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 280 डीडीसी की पहचान की गई है। 28 नवंबर से शुरू होने वाले केंद्रशासित प्रदेश में पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए उप-चुनावों के साथ पहली बार डीडीसी के मतदान आठ चरणों में हो रहे हैं। वहीं डीडीसी चुनाव की मतगणना 22 दिसंबर को की जाएगी।

बता दें कि जम्मू कश्मीर गुपकार डिक्लेरेशन ऑफ पीपुल्स अलायंस में शामिल 10 पार्टियां भाजपा के खिलाफ डीडीसी चुनाव लड़ रही है, जिसमें प्रमुख रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी हैं।

Advertisement

Published November 21st, 2020 at 16:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo