Advertisement

Updated March 19th, 2019 at 08:06 IST

BJP की अहम बैठक आज, पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान

यानि आज बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है, वहीं दूसरी तरफ आज सीएम योगी आज अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की एक अहम बैठक होनी है, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि आज पहले चरण के चुनाव के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।

यानि आज बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ सकती है, वहीं दूसरी तरफ आज सीएम योगी आज अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। योगी सरकार को आज दो साल पूरे हो गए हैं, आज सीएम योगी अपनी सरकार के दो साल का हिसाब जनता को देंगे।

चुनाव का मौसम आ चुका है, लोकसभा चुनाव को एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं। अब सभी पार्टियों के सामने उम्मीदवारों के नाम तय करने की चुनौती है और आज बीजेपी पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है।

आज दिल्ली में सियासी पारा हाई रहने वाला है। आज बीजेपी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, शाम साढ़े पांच होने वाली इस बैठक में पहले चरण की सभी 91 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लग सकती है।

ख़बरों के मुताबिक आज बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है, कई सांसदों का टिकट काटा जा सकता है। कई नए लोगों को तोहफा मिल सकता है।

पहले चरण के चुनाव के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च है, 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 28 मार्च है।

इससे पहले 16 तारीख को बीजेपी चुनाव समिति की बैठक रात दो बजे तक चली थी। खुद पीएम मोदी और अमित शाह इस बैठक में मौजूद थे। माना जा रहा है कि उसी दिन पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो गए, अब केवल औपचारिक ऐलान बाकी है।

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक से पहले बीजेपी की सीटों के लिए मंथन होगा। पहले चरण के चुनाव में यूपी की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, कहते हैं दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है, ऐसे में यूपी में पिछले लोकसभा चुनाव के बने रिकॉर्ड को कायम रखना बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती है।

इसे भी पढ़ें - Lok Sabha 2019: बिहार में NDA के बीच हुआ सीटों का बंटवारा; जानें किसका कटा पत्ता, किसे मिली टिकट

आज यूपी के सीएम योगी भी दिल्ली का दौरा करने वाले हैं, योगी पहले लखनऊ में अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। उसके बाद दिल्ली जाएंगे, यानि यूपी के पहले चरण के चुनाव में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व, यूपी के मुख्यमंत्री के साथ मिलकर उम्मीदवारों के नाम मंथन करेंगे।

Advertisement

Published March 19th, 2019 at 07:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo