Advertisement

Updated June 24th, 2021 at 08:50 IST

नंदीग्राम चुनाव परिणाम के खिलाफ CM ममता की याचिका पर सुनवाई आज; फिर से मतगणना की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ ममता बनर्जी राज्य की सत्ता पर तो काबिज हो गई हैं लेकिन शुभेंदु अधिकारी के हाथों मिली हार से ममता बनर्जी की जीत अधूरी सी रह गई।

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ ममता बनर्जी राज्य की सत्ता पर तो काबिज हो गई हैं लेकिन शुभेंदु अधिकारी के हाथों मिली हार से ममता बनर्जी की जीत अधूरी सी रह गई। इसी अधूरी जीत को पूरी करने के लिए ममता बनर्जी कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंच गईं और शुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दे डाली। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में पूरी चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। 

ममता बनर्जी की दायर याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान ममता बनर्जी खुद मौजूद रह सकती हैं। बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में हुए चुनाव के बाद दो मई को नतीजे आए थे। चुनावी नतीजों में टीएमसी ने तो शानदार जीत हासिल की लेकिन नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही ममता बनर्जी को हार का मुंह देखना पड़ा। कभी ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,956 वोटों से हरा दिया था। यह बंगाल चुनाव का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर था। 

ममता बनर्जी ने धांधली का आरोप लगाते रिकाउंटिंग की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने मांग को खारिज कर दिया था। टीएमसी ने ईवीएम से छेड़छाड़ और मतदान प्रक्रिया को बार-बार रोके जाने का आरोप लगाया है। पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पराजय को हाइकोर्ट में चुनौती दी।

गौरतलब है कि संविधान के मुताबिक, बिना विधायक निर्वाचित हुए ममता बनर्जी सिर्फ 6 महीने तक ही मुख्यमंत्री रह सकती हैं। ममता की ये मियाद 5 नवंबर को समाप्त हो रही है। हालांकि उन्होंने भवानीपुर से अपने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि उपचुनाव कब होंगे इसका अभी तक चुनाव आयोग ने ऐलान नहीं किया है।  

इसे भी पढ़ें: J&K: PM मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक; कश्मीर में बढ़ाई गई सुरक्षा, 10 जिलों में अलर्ट जारी

इसे भी पढ़ें: कोरोना: सैलानियों के लिए कश्मीर तैयार, पर्यटन उद्योग से जुड़ें लोगों को लगाया जा रहा टीका

इसे भी पढ़ें: बंगाल: TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव का हुईं शिकार; शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी की नई फोटो में दिखा कमाल का 'ट्रांसफॉर्मेशन', फैंस बोले- ‘तुलसी लौट आई है’

 

Advertisement

Published June 24th, 2021 at 08:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo