Advertisement

Updated November 3rd, 2018 at 21:36 IST

Viral Video : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- ''केस 4 हो या 5 - हमें जीतने वाला चाहिए''

कांग्रेस नेता कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि ''किसी पर 4 केस हो या 5 केस, हमें जीतने वाला चाहिए''

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मैदान फतेह करने की चाहत रखने के लिए बेकरार कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों का पिटारा नहीं खोला है. कांग्रेस के टिकट बंटवारे की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है. लेकिन इस बीच कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके झेलने पड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में कमलनाथ बोलते नज़र आ रहे हैं कि ''कोई कहता है कि इसके ऊपर तो 4 केस है. मैं तो कहता हूं कि 5 हुए पड़े हैं, हम तो इसमें हैं...हम तो जीतने वाले के है. मैं बड़ा स्पष्ट बात सबसे कहता हूं कि मुझे तो जीतने वाला चाहिए''

चुनावी माहौल में इस तरह के बयान के बाद हलचल मचना लाजमी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कमलनाथ के इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''कमलनाथ जी को तिहार जेल ले जाओ ...वहां से कांग्रेस अपना मनपसंद कैंडिडेट चुन सकती है''

जाहिर है बीजेपी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

बता दें, मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के लिए ये कोई पहला झटका नहीं है. इससे पहले भी टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में फूट की बात सामने आई थी. जहां टिकट बंटवारे को लेकर चल रही एक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई थी. बताया जा है कि ये विवाद टिकट बंटवार अपने अपने समर्थकों की वकालत करने को लेकर हुई थी. जिसके बाद शुक्रवार को कमलनाथ ने मीडिया से रूबरू होकर सफाई भी दी थी. 

इसके अलावा, शुक्रवार को ही कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने दिल्ली बीजेपी के कार्यालय में नेता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया था. बता दें, कि प्रेमचंद गुड्डू 2009 से 2014 तक उज्जैन लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. 

मध्य प्रदेश के सिंहासन पर 15 सालों से बीजेपी ने कब्जा जमाए रखा है. ऐसे में कांग्रेस ने इस बार मध्यप्रदेश की गद्दी पर फतेह करने की कयास लगा रखा है. इन सभी दांव पेंच के बीच कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है. 

गौरतलब है, 28 नवंबर को मध्यप्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग होनी है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस दमदार है या बीजेपी असरदार? इसकी तस्वीर साफ तो 11 दिसंबर को नतीजे आने के बाद ही हो पाएगी.

Advertisement

Published November 3rd, 2018 at 20:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo