Advertisement

Updated March 19th, 2019 at 23:01 IST

भाजपा छत्तीसगढ़ में सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को उतारेगी

भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव के लिए यहां उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

भाजपा ने एक बड़ा निर्णय करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सभी 10 मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरे को उतारने की घोषणा की है । यह फैसला ऐसे समय में किया गया है जबकि पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने इसकी घोषणा की। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी आम चुनाव के लिए यहां उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया। केंद्रीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता शामिल हैं।

जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने नए उम्मीदवारों और नए उत्साह के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।’’

भाजपा को पिछले साल विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अपना खोया हुआ आधार फिर से पाने का प्रयास कर रही है।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 68 सीटें जीती थी। राज्य में 15 साल शासन कर चुकी भाजपा को 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। दोनों दलों की वोट हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत का अंतर था।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा इस पर भी विचार कर रही है कि मौजूदा सांसदों के परिवार के भी किसी सदस्य चुनाव में नहीं उतारा जाए। पार्टी ने यह मानदंड अपनाया तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की संभावित उम्मीदवारी भी सवालों के घेरे में आ जाएगी, क्योंकि उनके पुत्र अभिषेक सिंह वर्तमान सांसद हैं।

अगर गौर करें  National Approval Ratings | PROJECTION: के मुताबिक आज चुनाव होने की स्थिति में बीजेपी के खाते में  20 सीटें जा सकती हैं वहीं कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिल सकती है. अगर वोट शेयर की बात करें तो UPA को राज्य में 41.6 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.  NDA को लगभग 51.8 वोट प्रतिशत और वहीं अन्य को 6.6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को चौंका देने वाली शिकस्त दी थी. हालांकि अब आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर पिछड़ती दिखाई दे रही है. हालांकि इस बार राज्य में कांग्रेस के खाते खुलते दिखाई दे रहे हैं. वरना पिछले लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस पूरी तरह से बेदखल हो गई थी.

Advertisement

Published March 19th, 2019 at 23:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo