Advertisement

Updated September 21st, 2020 at 16:40 IST

बिहार चुनाव: RJD का नया पोस्टर लॉन्च, BJP ने पूछा- लालू और राबड़ी होर्डिंग से गायब क्यों?

बिहार में चुनावी तैयारियां जोरों पर है। वहीं इस दौरान कोई भी पार्टी चुनाव प्रचार प्रसार के लिए कसर नहीं छोड़ रही है।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

बिहार में चुनावी तैयारियां जोरों पर है। वहीं इस दौरान कोई भी पार्टी चुनाव प्रचार प्रसार के लिए कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नए पोस्टर जारी किए हैं, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पू्र्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर गायब है। जिसके बाद भाजपा ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बिहार की जनता अपने 15 साल के कुशासन के कारण लालू यादव और राबड़ी देवी को भूल गई है।'

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा 'अब वह सलाखों के पीछे हैं। इस शर्म की वजह से तेजस्वी यादव ने लालू पर नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। सब कुछ दिख रहा है। तेजस्वी यादव ने कई मौकों पर अपनी पार्टी द्वारा 15 साल के कुशासन के लिए माफी मांग कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की। पोस्टर से तस्वीरें गायब करके जनता को धोखा नहीं दे सकते हैं।'

पटना में RJD कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर (PC-ANI)

वहीं भाजपा की सहयोगी दल जेदयू ने पोस्टरों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'न केवल जनता बल्कि तेजस्वी यादव भी राजद की 'जंगल-राज' की विरासत से डरे हुए हैं।'

राजद नेता शिवानंद तिवारी ने इस पोस्टर पर तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा कि पार्टी ने 'युवा ब्रिगेड' को बागडोर संभालने का मौका दिया।

राजद नेता ने आगे कहा कि " विपक्ष ने मुद्दा उठाया है कि पोस्टर से तेजस्वी यादव के माता-पिता की तस्वीरें  गायब हो गई हैं। यह कोई मु्द्दा नहीं। यह युवा ब्रिगेड के लिए कदम बढ़ाने का समय है। लालू की राजद तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विकसित हो रही है। "लालू यादव की तस्वीरें कुछ पोस्टरों पर मौजूद हैं। "

बता दें कि पटना में वीर चंद पटेल स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में पार्टी के नेता तेजस्वी यादव हैं। 

वहीं पार्टी की दीवारों पर दो पोस्टर लगाई गई है, जिसमें एक में तेजस्वी यादव की फोटो लगी है तो दूसरे में तेजप्रताप यादव की। ध्यान देने वाली बात है यह कि इस पोस्टर में पार्टी सुप्रीमों लालू यादव और राबड़ी देवी की तस्वीरें नहीं दिखाई दे रही हैं। 

(रितेश मिश्रा की रिपोर्ट)

Advertisement

Published September 21st, 2020 at 16:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo