Advertisement

Updated November 27th, 2018 at 13:11 IST

राजस्थान चुनाव : BJP ने जारी किया घोषणापत्र, 'अगले 5 सालों में 50 लाख रोजगार देने का वादा'

राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र ‘राजस्थान गौरव संकल्प 2018’ जारी कर दिया है.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

मौसम भले ही ठिठुरने वाली ठंड का चल रहा है लेकिन देश के राजनीतिक मैदान का पारा काफी ऊपर पहुंच गया है. 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. चुनाव के मैदान में फतेह करने की चाहत लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही हैं. चुनावी घमासान के बीच राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

राजस्थान में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र ‘राजस्थान गौरव संकल्प 2018’ जारी कर दिया है. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने मीडिया से रूबरू होकर घोषणापत्र की जानकारी दी इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी भी मौजूद थे.

घोषणापत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि हमने जो रोजगार का वादा किया था उसे पूरा किया है. उन्होंने कहा, 'हमने रोजगार का वादा पूरा किया, हमारी सरकार ने 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी'

इस दौरान सीएम राजे ने ये भी दावा किया कि उनकी पार्टी बीजेपी ने जो वादा 2013 के घोषणापत्र में किया था उनमें से 81 प्रतिशत वादों को पूरा कर लिया गया है. सीएम ने बताया कि 665 बिंदुओं में से 630 बिंदुओं पर काम पूरा कर लिया गया है. और बचे बिंदुओं पर भी काम चल रहा है. 

राजस्थान बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुए घोषणापत्र ‘राजस्थान गौरव संकल्प 2018’ में बेरोजगारों पर खास ध्यान दिया है. 

बेरोजगारों को मिलेगा मासिकल भत्ता

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में बेराजगार युवाओं को मासिक भत्ता देने का ऐलान किया है. भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया है कि बेरोजगार युवाओं को 5000 रूपए मासिक भत्ते के तौर पर दिया जाएगा.

अगले 5 साल में 50 लाख रोजगार देने का वादा

राजस्थान बीजेपी ने ये दावा किया है कि अगर फिर से उनकी सरकार बनेगी तो अगले पांच सालों में रोजगार के 50 लाख अवसर पैदा करेंगे.

इसके अलावा सीएम वसुंधरा राजे ने विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हम टिकट वितरण में भी कांग्रेस से आगे थे और अब घोषणापत्र जारी करने में भी हम कांग्रेस से आगे हैं. वसुंधरा राजे के इस तंज पर मंत्री अरुण जेटली ने भी फिरकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा में भी हम आगे हैं.

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इस दौरान कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र राजस्थान के भविष्य का रोडमैप बताता है.

साथ ही जेटली ने ये भी कहा, 'देश में जो आर्थिक प्रगति है जब उसका विकास अधिक बढ़ता है तो स्वाभाविक है वो केवल एक आंकड़ा नहीं होता, वो हर नगर में, हर शहर में, हर गांव में उसके चिह्न दिखाई देते हैं, और उससे विकास जब बढ़ता है तो सरकार के पास राजस्व भी अधिक आता है'

जाहिर है कि राजस्थान में इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. तमाम सर्वे इस बार दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर की बात कर रही है. सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के लिए राजस्थान के किले को अपने खाते से गंवाना नहीं चाहती है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राजस्थान में जीत का ताज अपने नाम करने के लिए बेकरार है. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान और 11 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे.

Advertisement

Published November 27th, 2018 at 13:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo