Advertisement

Updated April 13th, 2019 at 15:48 IST

आलिया भट्ट चाहकर भी वोट नहीं डाल सकतीं, जाने इसके पीछे की वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट चाहकर भी वोट नहीं डाल सकती। इसके पीछे की वजह आलिया ने खुद एक इंटरव्यू में बताया। 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पूरे देश में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है, ऐसे हर कोई इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालकर अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहता है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट चाहकर भी वोट नहीं डाल सकती। इसके पीछे की वजह आलिया ने खुद एक इंटरव्यू में बताया। 

दरअसल, आलिया भट्ट एक ब्रिटिश नागरिक है। फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में पहुंचे वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ आलिया भट्ट से जब पूछा कि क्या वे लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान करने जा रही हैं। इस पर वरुण और सोनाक्षी ने कहा कि वह मतदान करेंगे, वहीं आदित्य ने भी कहा वह वोट करेंगे। लेकिन आलिया भट्ट ने कहा कि 'मैं वोट नहीं सकती।' इसपर सोनाक्षी ने कहा 'क्या आपके पासपोर्ट की वजह से ?' जिस पर आलिया ने कहा 'हां'।

बता दें आलिया भट्ट और सोनी राजदान के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है और वह तभी अपना वोट दें सकती हैं जब वह भारतीय नागरिकता और पासपोर्ट के लिए आवेदन करती हैं।

याद दिला दें कि 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट के ल‍लिए जागरूक करने के ल‍िए सितारों से मदद मांगी। उस वक्त पीएम मोदी ने दीप‍िका पादुकोण, आल‍िया भट्ट, रणवीर स‍िंह, वरुण धवन और व‍िक्‍की कौशल सहित कई स‍ितारों को टैग करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने स्टार्स से अपील की वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोटिंग करने के लिए जागरूक करें।  

आलिया भट्ट ने पीएम मोदी को जवाब देते हुए लिखा, 'एक वोट राष्ट्र के लिए। राष्ट्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।' 

बता दें आंध्र प्रदेश और तैलगंना समेत 9 राज्य जहां पहले चरण के चुनाव खत्म हो गया है। यानी अरूणाचल , मेघालय , मिज़ोरम , नागालैंड सिक्किम , तैलगंना , उत्तराखंड और लक्षदीप में सभी सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 6 चरण के चुनाव होने बाकी है और 23 मई को चुनावी नतीजों का ऐलान होगा।

यह भी पढ़े-  Exclusive- महेश भट्ट की फिल्म में गाना गाएंगी उनकी लाड़ली आलिया

Advertisement

Published April 13th, 2019 at 15:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo