Advertisement

Updated September 9th, 2018 at 21:25 IST

...आखिरकार जिंदगी की जंग हारे IPS सुरेन्द्र दास

आईपीएस सुरेंद्र दास की मौत पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने दास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Reported by: Amit Bajpayee
pc- twitter
pc- twitter | Image:self
Advertisement

कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में बीते 5 दिनों से  भार्ती पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पद पर तैनात रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार दास का रविवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आईपीएस सुरेंद्र दास कि हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था. वहीं एक पैर में ब्लड की सप्लाई भी नहीं हो रही थी. 

आईपीएस सुरेंद्र जहरीला पदार्थ खाने के कारण करीब पांच दिनों तक चली मौत से जंग आज आखिरकार हार गये. कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती एसपी पूर्व सुरेंद्र दास की स्थिति जानने शनिवार को यूपी के डीजीपी ओपी सिंह करीब एक घंटे तक रुके थे. उन्होंने सुरेंद्र दास की मां इंदूदेवी और पत्नी  डॉ. रवीना के पिता डॉ. रावेंद्र सिंह से बातचीत की थी. 

आईपीएस सुरेंद्र दास की मौत पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने दास के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दास ने कानपुर के आईपीएस सुरेंद्र दास ने में शनिवार/रविवार की दरम्यानी रात 12 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली.

बात दें वर्ष 2014 बैच के पुलिस सेवा के अधिकारी रहे दास ने पिछले दिनों पांच सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था. उसके बाद से ही उनकी हालत नाजुStoriesक बनी हुई थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. शुरूआती जांच से पता चला है कि अधिकारी ने पारिवारिक कलह के चलते जहर खाया था.

सुसाइड नोट में आईफीएस अधिकारी ने परिवारिक वजह और निजी तनाव का हवाला दिया है.  सुसाइड नोट हिंदी और अंग्रेजी दोंनो में लिखा गया है.  आला अधिकारियों ने मामलो को संज्ञान में लकेर सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच और हैंडराइटिंग से मैच के लिए भेज दिया है.  पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पत्नी के साथ झगड़े की बात सामने आई है. मूल रूप से बलिया के रहने वाले आईीएस सुरेंद्र दास की पहचान सूबे के तेज तर्रार अधिकारियों में होती थी. 


 

Advertisement

Published September 9th, 2018 at 13:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo