Advertisement

Updated November 30th, 2021 at 21:13 IST

Viral: सीढ़ियों से नीचे उतरने के लिए देखें इस बंदर की स्मार्ट ट्रिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

viral : इस बात से कोई इंकार नहीं है कि भारतीय और जुगाड़ साथ-साथ चलते हैं, हालांकि, यह हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए भी कहा जा सकता है।

Reported by: Priya Gandhi
pc : instgram
pc : instgram | Image:self
Advertisement

Viral Video : इस बात से कोई इंकार नहीं है कि भारतीय और जुगाड़ साथ-साथ चलते हैं, हालांकि, यह हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए भी कहा जा सकता है। इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर अपने स्पॉट-ऑन जुगाड़ कौशल का इस्तेमाल सीढ़ियों से नीचे चढ़ने के लिए कर रहा है। अब आप सोच रहे होगें की बंदर क्या जुगाड़ कर सकता है, तो जरा एक नजर इस वायरल वीडियो पर डाल लें।

बता दें कि वीडियो में, एक बंदर को एक सीढ़ी के बीच में डबल रेलिंग से फिसलते हुए देखा जा सकता है, जो संभवतः एक धार्मिक स्थान यानि मंदिर है। वीडियो के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि एक और बंदर सीढ़ियों से सामान्य रूप से सीढ़ियों से नीचे जा रहा है, जबकि यह बंदर नीचे जाने के लिए सबसे तेज और मजेदार शॉर्टकट लेता है।

इसे भी पढ़ें : भारतीयों के इशारे पर चलती हैं दुनिया कि सबसे बड़ी कंपनियां! माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब ट्विटर भी लिस्ट में शामिल

जरा आप भी वीडियों पर एक नजर डालें :

इसे भी पढ़ें : Delhi Police Recruitment 2021: Delhi Police में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

सीढ़ियों से नीचे उतरने या फिसलने की इक्का-दुक्का चाल के साथ आए इस बुद्धिजीवी बंदर का वीडियो 25 नवंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था और यह वीडियों लोंगों को बहुत मजेदार लग रहा है। नेटिजन्स वीडियों पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कई इंस्टाग्राम यूजर ने बंदर की इंसानों की तरह स्मार्ट होने की तारीफ की, तो दूसरे ने आसपास के लोगों की लापरवाही की बात कहीं। बता दें कि वीडियो, को 'हेलीकॉप्टर_यात्रा_' नाम के एक इंस्टा  द्वारा साझा किया गया था, अब तक इस पर 9k से अधिक लाइक्स मिल चुके है।

इसे भी पढ़ें : विक्की कौशल ने अबू धाबी से शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, कहा- ‘अबतक उसकी खूबसूरती से बाहर नहीं आया’

इसे भी पढ़ें : नताशा स्टेनकोविक ने अपने बेटे के साथ शेयर की Beach Photo, अगस्त्य की क्यूट स्माइल के कायल हुए लोग

Advertisement

Published November 30th, 2021 at 21:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo