Advertisement

Updated April 26th, 2024 at 23:10 IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर में रचा गया इतिहास, 102 गांवों ने पहली बार लोकसभा चुनाव में किया मतदान

Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ के बस्तर डिविजन में 102 गांवों ने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Bastar Chhattisgarh 102 villages voted for first time
बस्तर डिविजन में 102 गांवों ने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया | Image:PTI
Advertisement

Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ के बस्तर डिविजन में 102 गांवों ने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया। आपको बता दें कि फेज-2 में बस्तर और कांकेर के 46 गांवों ने अपना वोट डाला। ऐसे में दोनों फेज को मिलाकर कुल 102 गांवों ने पहली बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग की।

असल में, ग्रामीणों की सुविधा के लिए इन संसदीय क्षेत्रों में पहली बार 102 नए मतदान केंद्र बनाए गए थे। आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक, आयोग ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTGs), बुजुर्ग, युवा, पहली बार मतदाताओं, महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के बीच मतदान की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए थे।

Advertisement
Photo: ANI

शाम 7 बजे तक करीब 61 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को शाम 7 बजे तक लगभग 61 प्रतिशत मतदान हुआ और अब 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान पूरा हो गया है। आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज यानी 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हुआ। गर्म मौसम की स्थिति का सामना करते हुए मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए भाग लिया।

Advertisement

नवविवाहितों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों, आदिवासियों से लेकर IT क्षेत्र में काम करने वालों, दिव्यांगों, महिलाओं और युवाओं तक, सभी वोट डालने के लिए कतारों में खड़े नजर आए। एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

गर्मी से निपटने के लिए किए गए थे विशेष इंतजाम

बिहार में बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर निर्वाचन क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर गर्म मौसम की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था। मतदाताओं की सुविधा के लिए शामियाना, पीने का पानी, मेडिकल किट और पंखे सहित गर्मी से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

क्रिकेट के सुपरस्टार अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और जवागल श्रीनाथ सहित अन्य को बेंगलुरु के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान करते देखा गया। अपनी स्याही लगी उंगलियों के साथ फोटो खिंचवाते हुए उन्होंने युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व का संदेश दिया। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था और सभी फेज के नतीजे 4 जून को आएंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल को कोर्ट की लताड़- दिल्ली सरकार की दिलचस्पी सिर्फ सत्ता में रहने की, गिरफ्तारी के बावजूद...

Advertisement

Published April 26th, 2024 at 22:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo