Advertisement

Updated November 14th, 2018 at 16:30 IST

Deepika-Ranveer Wedding : इटली में दीपिका- रणवीर की कोंकणी रीति रिवाजों से हुई शादी..

हम सभी इस खूबसूरत कपल की शादी से जुड़ी फोटो देखने के लिए बेकरार हैं .

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

इटली के लेक कोमो के खूबसूरत विला देल बालबियानेलो ​​में​​​​​ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक दूसरे के हो गए हैं. उनकी शादी कोंकणी रीति रिवाजों के अनुसार हुई. लेकिन कल सिंधी रीति रिवाजों शादी होनी है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की पुष्टि की है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कोंकणी रीति रिवाजों के अनुसार शादी हुई है..

इस रस्म में दुल्हन के पिता, दुल्हन के हाथ को दूल्हे के हाथ में सौंपते हैं और दुल्हन की मां उनके हाथों पर दूध डालती हैं. मंत्रोच्चार के साथ परिजन अपनी बेटी, वर को सौंप देते हैं. बॉलीवुड के इस खूबसूरत जोड़े पर पूरे देश की नजर हैं. लिहाजा शादी से जुड़ी रस्में या छोटी- मोटी जानकारी भी फैंस के लिए महत्वपूर्ण होती हैं. 

बता दें, कर्नाटक से वास्ता रखने वाली दीपिका पादुकोण सारास्वत ब्राह्मण समुदाय से आती हैं और उनकी मातृभाषा कोंकणी है. वहीं रणवीर सिंह एक सिंधी परिवार से संबंध रखते हैं. इस वजह के चलते दोनों ने आम सहमति से एक दूसरे के रीति रिवाजों से शादी करने का फैसला किया था. लिहाजा अब 15 नवबंर को अब सिंधी रीति रिवाजों से शादी होगी

इसी बीच दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण कुछ ज्यादा ही एक्साइटिड लग रही हैं उन्होंने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल Bio एडिट करके हैशटैग #ladkiwale के साथ दुल्हन का एक Emoji शेयर किया है. 

यह भी पढ़ें - दीपिका- रणबीर का अनोखा इनविटेशन कार्ड- रिसेप्शन में गिफ्ट ना लेकर आएं मेहमान, इस NGO को दें दान...

इससे पहले इस जोड़े ने अपने रिशेप्शन के लिए ऐलान किया था कि मेहमानों से कोई गिफ्ट नहीं लेंगे बल्कि उसकी जगह दीपिका पादुकोण के लिव लव लाफ फाउंडेशन में दान कर सकते हैं. बता दें, यह फाउंडेशन मेंटल हेल्थ के विषय को लेकर समर्पित है.  बता दें, इटली  में शादी होने के बाद बेंग्लूरू और मुंबई में रिशेप्शन है. 

'पद्मावत' फिल्म की अभिनेत्री दीपिका और विलेन रणवीर सिंह ने जबसे शादी की घोषणा की उन्होंने खूब सुर्खिया बंटोरी है. बता दें इन दोनों ने संजय लीला भंसाली की तीन बैक-टू-बैक फिल्मों में एक साथ काम किया था. 

Advertisement

Published November 14th, 2018 at 16:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo