Advertisement

Updated October 1st, 2018 at 16:37 IST

एक्टर नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजकर की ये मांग ..

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर कथित यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद से ही पूरे बॉलीवुड ..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के द्वारा नाना पाटेकर पर कथित यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद से ही पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. बता दें, तनुश्री के द्वारा लगाए गए आरोप कई साल पुराने हैं. तनुश्री का कहना है कि उस दौरान मुझे इंसाफ नहीं मिला था, इसलिए में एक बार फिर से इस लड़ाई को लड़ रही हूं.

गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में एक फिल्म के सेट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. वहीं नाना पाटेकर ने तनुश्री द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. जिसके बाद से ही बॉलीवुड में #MeeToo अभियान पर बहस छिड़ गई है. वहीं अब तनुश्री के द्वारा लगाए गए आरोपों पर नाना पाटेकर ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. 

नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोडकर ने ये लीगल नोटिस तनुश्री दत्ता को भेजा है. उनके द्वारा कहा गया है कि ''तनुश्री नाना पाटेकर पर यौन शोषण के जो आरोप लगा रही हैं वो सब गलत हैं.''

जो नोटिस तनुश्री को नाना पाटेकर के द्वारा भेजा गया है उसमें साफतौर पर कहा गया है कि 'तनुश्री ने जो आरोप लगाया है वो उन्हें वापस लें..' इसके साथ ही कहा गया है कि 'तनुश्री, मीडिया और लोगों के सामने नाना पाटेकर पर लगाए गए आरोपों पर माफी मांगे.'

इस पूरे मामले पर तनुश्री दत्ता ने एक ओपन लेटर भी लिखा है. उन्होंने कहा है कि, 'अनगिनत लोग उत्पीड़न का सामना करते हैं क्योंकि कोई भी इसपर बात नहीं करता और अगर कोई करता भी है तो वो एक केस फाइल की तरह खुलता है और बंद हो जाता है.. बहस पर चर्चा की जाती है लेकिन कभी भी सही निष्कर्ष नहीं निकल पाता है.'

''यह संवाद .. इसे बाहर ला रहा है.. यह एक जागरूकता अभियान है.. और अपने कार्यों के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी प्रेरित करने की प्रक्रिया है. लोकप्रिय हस्ती इसमें बच जाते हैं जिससे समाज में काफी गलत संदेश जाता हैं ..  ये संवेदनशील समय हैं ... इसे देखने के लिए एक संवेदनशील, बुद्धिमान और प्रबुद्ध दृष्टिकोण की आवश्यकता है.'

तनुश्री के द्वारा लगाए गए आरोपों पर बॉलीवुड भी बंटा हुआ है. कुछ फिल्मी सितारे तनुश्री के समर्थन में हैं तो कुछ लोग तनुश्री का विरोध कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है.

Advertisement

Published October 1st, 2018 at 16:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo