Updated December 1st, 2021 at 12:04 IST

UP Chunav 2022: बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए बनाया बड़ा प्लान, 403 सीटों को कवर करने के लिए निकालेगी 6 यात्राएं

सूत्रों के अनुसार, अवध, काशी, गोरखपुर, ब्रज, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड से शुरू होने वाली इन यात्राओं में भगवा पार्टी के कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। 

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

UP Vidhan Sabha Election 2022: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly polls) से पहले भारतीय जनता पार्टी केंद्र और राज्य में अपनी सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराने के लिए राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों को कवर करते हुए 6 यात्राएं (BJP Yatra) निकालेगी। सूत्रों के अनुसार अवध, काशी, गोरखपुर, ब्रज, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड से शुरू होने वाली इन यात्राओं में भगवा पार्टी के कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने PDP पर साधा निशाना, कहा- ‘BJP के साथ उसके गठबंधन से हुआ अनुच्छेद 370 निरस्त’

यह निर्णय लखनऊ में आयोजित एक संगठनात्मक बैठक में लिया गया जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और अन्य नेताओं की भागीदारी देखी गई। यूपी बीजेपी ने एक ट्वीट के जरिए बताया, 'बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 6 यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी। कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी 300+ सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है।'

इससे पहले पीटीआई के हवाले से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हम इन यात्राओं के माध्यम से राज्य सरकार और केंद्र की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं के साथ राज्य के 25 करोड़ लोगों तक पहुंचेंगे। ये यात्राएं जातिवाद, तुष्टिकरण और वंशवाद की राजनीति की बाधाओं को तोड़ देगी।' इस बीच, बीजेपी यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जेपी नड्डा के नेतृत्व वाली पार्टी को यूपी चुनावों में एक बार फिर 300 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें: दिग्गज टेक कंपनियों के भारतीय CEO का जलवा, पाकिस्तानी CEO आतंकी फर्मों के आका- केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर

बीजेपी की फिर सत्ता में वापसी की कोशिश

2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 403 सदस्यीय सदन में 312 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बसपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन क्रमशः 19 और 54 सीटें ही जीत सके थे। 2022 के यूपी चुनावों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हुए बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान को अपना चुनाव प्रभारी और अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी, सरोज पांडे और विवेक ठाकुर को सह-प्रभारी नियुक्त किया। 24 सितंबर को बीजेपी ने औपचारिक रूप से निषाद पार्टी और अपना दल (एस) के साथ गठबंधन की घोषणा की।

Advertisement

Published December 1st, 2021 at 11:57 IST

Whatsapp logo