Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 21:50 IST

सीनेट में टिकटॉक पर महत्वपूर्ण विधेयक पारित, बाइडन के हस्ताक्षर का इंतजार

अमेरिकी सांसदों के इस विवादास्पद कदम को जहां कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

 Joe Biden and TikTok.
US President Joe Biden and TikTok. | Image:AP
Advertisement

US News: अमेरिकी संसद के सीनेट में मंगलवार को एक विधेयक पारित किया गया जो प्रतिबंध लगाने की धमकी के साथ टिकटॉक की बिक्री के लिए इसका स्वामित्व रखने वाली चीनी कंपनी को मजबूर कर देगा।

इस विधेयक को हस्ताक्षर के लिए अब राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेजा जाएगा। इस विधेयक के पारित होने के तुरंत बाद एक बयान जारी करके बाइडन ने कहा कि वह इस पर बुधवार को हस्ताक्षर करेंगे।

Advertisement

सीनेट में टिकटॉक पर महत्वपूर्ण विधेयक पारित

अमेरिकी सांसदों के इस विवादास्पद कदम को जहां कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं इससे सामग्री का सृजन करने (कंटेंट क्रिएटर) वाले उन लोगों के परेशानियां पैदा होने की आशंका है जो आमदनी के लिए इस ‘शॉर्ट-फॉर्म’ वीडियो ऐप पर निर्भर हैं। टिकटॉक से जुड़े विधेयक को 95 अरब अमेरिकी डॉलर के उस बड़े पैकेज के हिस्से के रूप में शामिल किया गया था जो यूक्रेन और इजराइल को विदेशी सहायता प्रदान करता है और इसे 79-18 के अंतर से पारित किया गया।

Advertisement

सांसदों द्वारा पिछले सप्ताह टिकटॉक विधेयक को उच्च प्राथमिकता वाले पैकेज में संलग्न करने का निर्णय लिया गया जिससे कांग्रेस में इसे तेजी से पारित कराने में मदद मिली। इस विधेयक को सीनेट से बातचीत के बाद लाया गया जहां इसके पूर्व संस्करण को बाधित कर दिया गया था।

'बाइटडांस’ को दिया गया था 6 महीने का समय

Advertisement

पुराने संस्करण में टिकटॉक की मूल कंपनी ‘बाइटडांस’ को इस मंच में अपनी हिस्सेदारी को बेचने के लिए छह महीने का समय दिया गया था। लेकिन इसको लेकर कुछ प्रमुख सांसदों ने संदेह जताया था कि एक जटिल सौदे के लिहाज से छह महीने का समय बहुत कम है। इस सौदे का मूल्य अरबों डॉलर हो सकता है।

संशोधित विधेयक में समयसीमा को विस्तारित करते हुए बाइटडांस को टिकटॉक को बेचने के लिए नौ महीने का समय दिया गया है। यदि बिक्री प्रक्रिया में प्रगति रहती है तो तीन महीने का संभावित विस्तार मिलेगा।

Advertisement

यह विधेयक कंपनी को टिकटॉक के ‘गोपनीय फार्मूले’ को नियंत्रित करने से भी रोक देगा जो एक ऐसा एल्गोरिदम है जो उपयोगकर्ताओं को उनकी रुचि के आधार पर वीडियो उपलब्ध कराता है और जिसने इस मंच को बहुत सफलता दिलाई।

टिकटॉक से मंगलवार रात को प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उसने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। विधेयक का पारित होना चीनी खतरों और टिकटॉक के स्वामित्व को लेकर वाशिंगटन में लंबे समय से चली आ रही आशंकाओं का नतीजा है।

Advertisement

अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर

अमेरिका में टिकटॉक का 17.0 करोड़ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिकी सांसद और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लंबे समय से चिंता व्यक्त की जा रही है कि चीनी अधिकारी बाइटडांस को अमेरिकी उपयोगकर्ताओं का डेटा सौंपने के लिए मजबूर कर सकते हैं, या टिकटॉक पर कुछ सामग्री को दबाकर या बढ़ावा देकर अमेरिकियों को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की दौड़ में फिर से शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह संभावित प्रतिबंध का विरोध करते हैं।

Advertisement

चीन पहले ही कह चुका है कि वह टिकटॉक की जबरन बिक्री का विरोध करेगा और वह इस विधेयक को रोकने के लिए मुकदमा दायर करने की तैयारी में जुटा है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को झटका, AICC सदस्य राजकुमार चौहान ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 21:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo