Advertisement

Updated April 18th, 2024 at 14:18 IST

दुबई में कुदरत का कहर... पहले बाढ़ से तबाही और अब देखते ही देखते हरा हो गया आसमान, VIDEO

Dubai Weather: दुबई में इस समय मौसम इतनी तेजी से बदल रहा है कि लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा। अचानक से आसमान हरा हो गया।

Reported by: Sakshi Bansal
Dubai sky turned green
दुबई में आसमान हो गया हरा | Image:@Angryman_J/X
Advertisement

Dubai Weather: दुबई में इस समय मौसम अलग मिजाज में नजर आ रहा है। शहर में पिछले 75 सालों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है जिसके बाद दुबई की गलियां नदियां बन चुकी हैं। और 16 अप्रैल को जो हुआ है, उसने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। मंगलवार को अचानक पूरा आसमान हरा हो गया जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दुबई में इस समय मौसम इतनी तेजी से बदल रहा है कि लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा। मूसलाधार बारिश के कारण कई फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं, बच्चों के स्कूलों की छुट्टी हो गई हैं और ट्रैफिक भी रुक गया है।

Advertisement

दुबई में अचानक आसमान हो गया हरा

जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, वो दुबई का है। उसमें दिख रहा है कि कैसे तूफान के दौरान मौसम बिगड़ रहा है। काले बादल छाए हुए हैं और लग रहा है कि अभी बारिश हो जाएगी। इतने में ही आसमान अचानक से हरा हो जाता है जिसे देख किसी की भी आंखें फटी कि फटी रह जाएंगी। 

Advertisement

@Angryman_J नाम के एक एक्स यूजर ने ये विजुअल शेयर किया है जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा- दुबई में आसमान हुआ हरा! आज दुबई में आए तूफान की वास्तविक फुटेज। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे अबतक करीब ढेड़ लाख व्यूज मिल चुके हैं।

दुबई में आसमान क्यों हो गया हरा?

पिछले साल आई फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा तब होता है जब वायुमंडल में फैली रोशनी बादलों में बर्फ की बूंदों को रोशन करती है। नेब्रास्का में नेशनल वैदर सर्विस ऑफिस के अधिकारियों ने फॉक्स न्यूज को बताया कि पर्याप्त गहराई और पानी की मात्रा वाले तूफानी बादलों में पानी/बर्फ के कण मुख्य रूप से नीली रोशनी बिखेरेंगे।

Advertisement

रिसर्चर्स का कहना है कि “जब वायुमंडल द्वारा बिखेरी गई लाल रोशनी बादलों में नीले पानी/बर्फ की बूंदों को रोशन करती है, तो वे हरे रंग की चमकती हुई दिखाई देती है। नीले-हरे आकाश और बवंडर के बीच कोई रिलेशन नहीं है”।

ये भी पढ़ेंः X पर एक पोस्ट ने कर दी जिंदगी बर्बाद! एक ग्रुप कई लोगों को बना रहा टारगेट; इजरायल-हमास से है संबंध!

Advertisement

Published April 18th, 2024 at 14:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

13 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo