Updated August 1st, 2019 at 17:50 IST

VIDEO: वाटर पार्क में मस्ती कर रहे लोगों पर कहर बनकर टूटी 'सुनामी' जैसी विराट लहरें, 44 लोग हुए घायल

शिउयुन वॉटर पार्क के अधिकारियों ने कहा कि वेव मशीन में खराबी आ गई थी और मशीन चलाने वाले लोग नशे में थे।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

उत्तरी चीन के एक वाटर पार्क में से डराने वाली वीडियो सामने आई है जहां वाटर पार्क में लगी वेव मशीन से एकाएक  सुनामी जैसी लहरें उठने लगीं। न्यूज एजेंसी के एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक  जिसमें कम से कम 44 लोग घायल हो गए हैं। बता दें, वाटर पार्क का नाम शुइयूं है।

शिउयुन वॉटर पार्क के अधिकारियों ने कहा कि वेव मशीन में खराबी आ गई थी और मशीन चलाने वाले लोग नशे में थे।  सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी संख्या में लोग वाटर पार्क में मजा कर रहे थे अचानक ही मशीन ने खतरनाक लहर पैदा की। लोग डरकर भागते दिख रहे हैं। इसमें कई महिलाएं-बच्चे रोते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बीच कई लोग तैरकर बाहर आ गए मगर कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। 

बता दें, स्थानीय अधिकारियों ने वाटर पार्क को बंद करा दिया है और हादसे की जांच करी जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कुछ लोग इंटरनेट यूजर वाटर पार्क को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं कुछ की निगाहों में मशीन बनाने वाले को दोषी माना जा रहा है। लेकिन हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है वो तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

 

Advertisement

Published August 1st, 2019 at 17:35 IST

Whatsapp logo