Advertisement

Updated April 19th, 2024 at 18:16 IST

Iran को Israel का 'टुच्चा' जवाब! इजरायली हमले से क्यों नाखुश हैं लोग? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

Iran-Israel Attack: इजरायल ने ईरान से बदला लेने के लिए Isfahan पर हमला किया, लेकिन लोग इजरायली हमले से नाखुश हैं।

Reported by: Kunal Verma
Israel petty reply to Iran
Iran को Israel का 'टुच्चा' जवाब! | Image:Republic
Advertisement

Iran-Israel Attack: ईरान ने इजरायल पर 300 से अधिक मिसाइल-ड्रोन से हमला किया। उसके जवाब में इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर को निशाना बनाया। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इस हमले से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, ईरान की जनता ने भी इजरायली हमले को 'टुच्चा' बताया है।

ईरान पर इजरायल की 'मौन' प्रतिक्रिया

इजरायल में अधिकारियों ने हमले को बढ़ते तनाव से बचने के लिए बनाई गई एक सीमित प्रतिक्रिया बताई। वहीं, ईरानियों ने बताया कि हमले से ईरान में सैन्य स्थलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। आपको बता दें कि ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इस्फहान में सैन्य और परमाणु सुविधाएं सुरक्षित हैं। वहीं, वहां के एक न्यूज एंकर ने हमले को 'कोई बड़ी बात नहीं' बताया।

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर ईरान के लोगों ने तो इजरायली हमले का मजाक भी बनाया और कहा कि ईरान ने जो 300 से अधिक मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, उसके सामने ये इजरायली हमला 'टुच्चा' था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें एक लड़की इजरायली हमले का उदाहरण देते हुए कागज का एयरप्लेन बनाकर उड़ाती नजर आ रही थी। उसके बाद जब वो एयरप्लेन एक दीवार से टकराया तो ठहाके मारकर हंसने लगी।

Advertisement

इजरायल ने कहां हमला किया?

ईरानी अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हमले में मध्य ईरान के शहर इस्फहान के पास एक सैन्य हवाई अड्डे पर हमला हुआ। हमले का पैमाना और तरीका स्पष्ट नहीं था। ईरानी अधिकारियों ने कहा कि इस्फहान से लगभग 500 मील उत्तर में स्थित ताब्रीज क्षेत्र में एक अलग इजरायली हमले को विफल कर दिया गया था। ईरानी समाचार एजेंसियों ने कहा कि दोनों शहरों के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई।

Advertisement

इसके अलावा इजरायल की सीमा से लगे एक प्रमुख ईरानी सहयोगी सीरिया में राज्य मीडिया ने यह भी कहा कि इजरायली मिसाइलों ने शुक्रवार को दक्षिणी सीरिया में एयर डिफेंस पॉजिशन पर हमला किया था। 

ये भी पढ़ेंः Israel ने Iran से बदला लेने के लिए Isfahan को ही क्यों चुना? जानिए सेना के लिए क्यों अहम है ये शहर

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 18:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo