Advertisement

Updated April 20th, 2024 at 14:28 IST

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ रहा तनाव, AIR India ने इस तारीख तक रद्द की तेल अवीव की सारी फ्लाइट

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kanak Kumari
Air India expands A350 operations, launches Delhi-Dubai flights
एयर इंडिया | Image:Air India
Advertisement

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने इजरायल के तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली उड़ानें 30 अप्रैल तक निलंबित कर दी। एयर इंडिया ने नई दिल्ली और तेल अवीव के बीच चार हफ्ते के लिए उड़ानें संचालित करती है।

एयर इंडिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से एयर इंडिया की उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी। हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं।” उड़ान एजेंसी ने ये कदम इजरायल और ईरान के बीच चल रहे इस तनाव को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अगल 30 अप्रैल तक भारत से एयर इंडिया की कोई भी उड़ाने इजरायल नहीं जाएगी। अब जिन लोगों ने इस बीच अपनी टिकट बुक की थी, उन्हें रिस्केड्यूल और कैंसिलेशन फी पर एकमुश्त छूट का ऑफर दिया है।

Advertisement

हमास हमले के बाद 3 मार्च से शुरू हुई थी उड़ानें

इससे पहले एयर इंडिया ने रविवार को तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला लिया था। हालांकि, अब इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। 13 अप्रैल को इजरायल पर ईरान ने 300 ड्रोन और मिसाइलें दागी। इसके बाद से ही पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास की ओर से इजरायल पर हुए हमले के बाद से तेलअवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान सेवा बंद थी। हालांकि, करीब 5 महीनों के बाद 3 मार्च को तेल अवीव के लिए उड़ान सेवाएं फिर से बहाल की गई थीं।

Advertisement

ईरान पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई शुरू

ईरान के हमले के बाद से इजरायल ने अपने समय और हिसाब से उसे जवाब देने की कसम खाई थी। दुनिया भर से मिल रही दबाव के बाद भी इजरायल ने किसी की भी एक नहीं सुनी। जानकारी के अनुसार इजरायल ने ईरान के ऊपर ड्रोन दागे हैं। इन सबके बीच जी7 सदस्यों ने बैठक बुलाई। अमेरिका ने जी7 देशों के विदेशमंत्रियों से कहा कि इजरायल ने ईरान पर हमले की जानकारी आखिरी वक्त में दिया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: US ने पाक को दिया बड़ा झटका, बैलिस्टिक मिसाइल बनाने वाली चीन और बेलारूस की कंपनियों पर लगाया बैन

Advertisement

Published April 20th, 2024 at 10:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo