Advertisement

Updated April 17th, 2024 at 23:44 IST

मेरी पत्नी को जेल भिजवाने में सेना प्रमुख सीधे तौर पर शामिल: इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पाक सेना पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को जेल भिजवाने में सेना प्रमुख शामिल हैं।

Imran Khan With His Wife Bushra Bibi
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाक सेना पर हमला बोला | Image:X
Advertisement

Pakistan: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर पाक सेना पर हमला बोला है। इमरान खान ने बुधवार को आरोप लगाया कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जेल भेजने में सीधे तौर पर शामिल हैं।

बता दें कि 49 वर्षीय बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार के मामले के साथ-साथ 71 वर्षीय खान के साथ अवैध निकाह के मामले में भी दोषी ठहराया गया है। फिलहाल उन्हें इस्लामाबाद में उनके बानी गाला निवास में हिरासत में रखा गया है। तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान ने अडियाला जेल में पत्रकारों से बातचीत में सेना प्रमुख पर कई आरोप लगाए। इस बाबत खान के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट अपलोड की गई है।

Advertisement

इमरान खान ने इसमें लिखा- 

Advertisement

मेरी पत्नी को दी गई सजा में जनरल आसिम मुनीर सीधे तौर पर शामिल हैं।

उन्होंने दावा किया कि बुशरा को दोषी ठहराने वाले न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें ये फैसला देने के लिए मजबूर किया गया था। खान ने कहा- 

Advertisement

अगर मेरी पत्नी को कुछ हुआ तो मैं आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा, जब तक मैं जिंदा हूं मैं आसिम मुनीर को नहीं छोड़ूंगा। मैं उनके असंवैधानिक और अवैध कदमों का पर्दाफाश करूंगा। मुल्क में जंगल राज है और सब कुछ 'जंगल के राजा' द्वारा किया जा रहा है। 

इमरान ने ये भी कहा कि पीटीआई को उपचुनाव लड़ने से रोका जा रहा है, हालांकि सेना ने इमरान के इन गंभीर आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- BJP सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला समेत 6 के खिलाफ FIR

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 17th, 2024 at 23:44 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo