Advertisement

Updated April 19th, 2024 at 14:17 IST

पाकिस्तान के कराची में आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे पांच जापानी नागरिक

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के कराची में शुक्रवार को आतंकवादियों ने जापान के नागरिकों के एक वाहन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमला किया।

2 Dead in Karachi's Landhi Suicide Attack, Raises Concerns Over Foreigners' Safety
2 Dead in Karachi's Landhi Suicide Attack, Raises Concerns Over Foreigners' Safety | Image:Republic
Advertisement

पाकिस्तान में सिंध प्रांत के कराची में शुक्रवार को आतंकवादियों ने जापान के नागरिकों के एक वाहन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती हमला किया लेकिन गनीमत यह रही कि वाहन सवार जापानी नागरिक हमले में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उप महानिरीक्षक (पूर्व) अजफर महेसर ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने लांधी में मुर्तजा चौरंगी के पास जापानी नागरिकों की वैन को टक्कर मारने का प्रयास किया। बताया जाता है कि जापान के ये नागरिक पाकिस्तान सुजुकी मोटर्स में काम करते हैं। उप महानिरीक्षक महेसर ने कहा, ‘‘ सभी पांचों जापानी नागरिक सुरक्षित हैं लेकिन उसके साथ मौजूद निजी सुरक्षाकर्मी घायल हो गया है।’’

Advertisement

उन्होंने बताया, ‘‘जापानी नागरिक ज़मज़मा, क्लिफ्टन में अपने निवास से ‘निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र’ की ओर जा रहे थे।’’ आतंकवाद रोधी विभाग के उप महानिरीक्षक आसिफ ऐजाज शेख ने कहा कि जापानी नागरिक दो सुरक्षाकर्मियों के साथ एक वैन में यात्रा कर रहे थे तभी आतंकवादियों ने उनकी वैन को टक्कर मारने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकवादी को मार गिराया, जबकि दूसरे ने वैन के करीब पहुंचने के क्रम में विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। शेख ने बताया कि‘‘ सभी पांचों जापानी नागरिक सुरक्षित हैं।’’

Advertisement

उन्होंने बताया कि अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। जापानी नागरिकों का वाहन बुलेट फ्रूट था। जिन्ना अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कुल तीन घायलों- दो सुरक्षाकर्मियों और एक राहगीर को चिकित्सा केन्द्र में लाया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर है। अस्पताल ने पुष्टि की है कि कोई विदेशी नागरिक को अस्पताल नहीं लाया गया है। अधिकारी ने बताया कि जापानी नागरिक पाकिस्तान सुजुकी मोटर्स में काम करते थे।

सिंध के परिवहन मंत्री शरजील इनाम मेमन ने हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा,‘‘ समय पर पुलिस की कार्रवाई ने आतंकवादियों के नापाक इरादों को विफल कर दिया। सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने आत्मघाती हमले की निंदा की और घटना पर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा, ‘‘शहर में आतंकवाद को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

Advertisement

Published April 19th, 2024 at 14:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo