Updated February 27th, 2019 at 16:02 IST

चीन ने छोड़ा पाकिस्तान के साथ, कहा - राजनीतिक फायदे के लिए आतंकियों को समर्थन देना बंद करे पाक

चीन ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए पाक आतंकियों को समर्थन देना बंद करे । 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से किया अपना वादा निभाया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हरकत के बाद पाक थर्राया हुआ है। 

भारतीय की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा निराश उसे अपने सहाबहार दोस्त चीन के ठंडे रिस्पॉन्स से हुई। यह पाकिस्तान के लिए बड़ी ही अचंभित करने वाली बात थी । 

चीन ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए पाक आतंकियों को समर्थन देना बंद करे । 

इस बीच , विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन में पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरा। चीन ने वुझेन में सुषमा ने पाकिस्तान के दोस्त चीन के सामने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र किया और बताया कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक क्यों की । रूस, भारत , चीन की इस बैठक के बाद सुषमा ने कहा, यह कोई संयुक्त रणनीति नहीं है बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है । आतंकवाद मानवता के लिए दुश्मन है। 

बता दें तीन देशों के बैठक के बाद चीनी विदेश मंत्री वेंग यी ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि हम आतंकवाद और कट्टरपंथ की जमीन को खत्म करने में सहयोग करेंगे ।

इधर एलओसी के पास पाकिस्तान वायुसेना के विमान की नापाक हरकतों को देखते हुए भारत ने एहतियात अपनाते हुए कई एयपोर्ट और एयरबेस को बंद कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली से जम्मू, लेह, देहरादून ,कुल्लू और धर्मशाला के लिए भी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। वहीं राजस्थान बॉर्डर पर हाईअलर्ट पर है। इसके साथ राजस्थान और पंजाब बोर्डर में भी हाईअलर्ट पर है।  इसका मतलब यह है कि हमारे जवान पाक को किसी भी तरह से जवाब देने को तैयार है।

बता दें पाकिस्तान के विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया , तब भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ा , साथ ही उनका एक विमान मार गिराया । पाकिस्तान की नापाक कोशिश के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की । बता दें कि पुलवामा हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान बोखलाया हुआ है ।

दरअसल , भारतीय वायुसना ने पाकिस्तान के 40 किलोमीटर अंदर जाकर बलाकोट , मुजफ्फराबाद और चकोटी में करीब 300 से ज्यादा आतंकीयों समेत पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिए। इसके बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तानतनी काफी बढ़ गई है।
 

Advertisement

Published February 27th, 2019 at 16:02 IST

Whatsapp logo