Updated March 28th, 2024 at 16:14 IST

चीन ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन, आत्मघाती हमले में मारे गए 5 चीनी नागरिक; कंपनी ने लिया ये फैसला!

खैबर पख्तूनख्वा में 27 मार्च को विस्फोटक लदा वाहन बस से टकराया था जिससे उसमें सवार दासू जलविद्युत परियोजना में काम करने वाले 5 चीनी सहित 6 की मौत हो गई।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kiran Rai
चीनी कंपनी ने पाकिस्तान को दी टेंशन | Image:ANI
Advertisement

China Pakistan Relationship:  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक जलविद्युत परियोजना पर आत्मघाती हमले में पांच चीनी नागरिकों के मारे जाने के दो दिन बाद चीन की एक कंपनी ने इसी अशांत प्रांत में एक अन्य जलविद्युत परियोजना में निर्माण कार्य रोक दिया और सैकड़ों श्रमिकों को काम से हटा दिया है। मीडिया में बृहस्पतिवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

खैबर पख्तूनख्वा के बिशम इलाके में मंगलवार को विस्फोटक लदा एक वाहन एक बस से टकराया था जिससे उसमें सवार दासू जलविद्युत परियोजना में काम करने वाले पांच चीनी नागरिकों सहित छह व्यक्तियों की मौत हो गई। किसी आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Advertisement

‘डॉन’ अखबार ने सरकारी सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में कहा कि चीनी कंपनी ‘पावर कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ऑफ चीन’ (पीसीसीसी) ने शांगला जिले में आत्मघाती हमले में चीनी नागरिकों की मौत के बाद प्रांत के स्वाबी जिले में तारबेला जलविद्युत विस्तार परियोजना में निर्माण संबंधी कार्यों को निलंबित कर दिया है। यहां 2,000 से अधिक श्रमिकों को काम से हटा दिया है।

खबर के मुताबिक, कंपनी के परियोजना प्रबंधक ने एक आदेश जारी कर कार्य स्थगित किए जाने की घोषणा की और कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते अगले आदेश तक सभी कर्मचारियों और श्रमिकों को हटाया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Earthquake: पापुआ न्यू गिनी में सुबह-सुबह कांपी धरती, 6.9 तीव्रता का आया भूकंप

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published March 28th, 2024 at 16:14 IST

Whatsapp logo