Advertisement

Updated April 16th, 2024 at 09:54 IST

‘पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने का डर, इसे कम करना होगा’; जर्मन राजदूत ने ऐसा क्यों कहा?

Iran-Israel conflict: भारत में जर्मनी के राजदूत ने ईरान-इजराइल संघर्ष की पृष्ठभूमि में कहा कि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की स्पष्ट आशंका है।

Philipp Ackermann
फिलिप एकरमैन | Image:@AmbAckermann/X
Advertisement

Iran-Israel conflict: भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने ईरान-इजराइल संघर्ष की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि पश्चिम एशिया में तनाव ‘‘बढ़ने की स्पष्ट आशंका’’ है और इस तनाव को कम करना समय की मांग है।

एकरमैन ने कहा कि क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए ‘‘हर रास्ते’’ और ‘‘हर संभावना’’ को तलाशना होगा।

Advertisement

उन्होंने इजराइल पर ईरान के पहले प्रत्यक्ष हमले के दो दिन बाद यहां एक प्रमुख निजी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

एकरमैन ने समारोह के इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम पिछले सप्ताहांत ईरान द्वारा इजराइल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अब इस पर विचार नहीं करना है कि तनाव को कैसे बढ़ाया जाए, बल्कि यह विचार करना है कि तनाव को कम कैसे किया जाए।’’

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या मौजूदा स्थिति को देखते हुए पश्चिम एशिया क्षेत्र में तनाव कम करना संभव है, राजदूत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह संभव है।’’

एकरमैन में समारोह में कहा, ‘‘तनाव बढ़ने की स्पष्ट आशंका है, पश्चिम एशिया में तनावपूर्ण स्थिति के कारण असुरक्षा बढ़ रही है।’’

Advertisement

ईरान की सेना ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इजराइल से जुड़े एक मालवाहक जहाज को अपने कब्जे में ले लिया था। पोत पर चालक दल के 17 भारतीय सदस्य सवार थे। पुर्तगाली झंडे वाले जहाज ‘एमएससी एरीज’ पर सवार भारतीयों की रिहायी सुनिश्चित करने के लिए भारत ईरान के संपर्क में है।

जर्मनी के राजदूत ने कहा कि दुनिया होर्मुज जलडमरूमध्य में पातों पर ‘‘हमले बढ़ते’’ देख रही है, हूती विद्रोही हमले कर रहे हैं और क्षेत्र में समुद्री डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं।

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 07:50 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo