Advertisement

Updated November 14th, 2018 at 12:55 IST

VIDEO: अमेरिकी कॉमेडियन ने 'स्टैच्यू आफ यूनिटी' का उड़ाया 'भद्दा मजाक', भड़के यूजर्स ने फिर यूं लगाई क्लास...

लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक अमेरिकी डेली शो के कॉमेडियन ने अपने शो में  ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ का मजाक उड़ाया है.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ का पिछले दिनों पीएम मोदी ने अनावरण किया था. दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा की चर्चा खाली देश तक ही सीमीत नहीं रही बल्कि दुनिया भी इससे अछूती नहीं रही. लेकिन सरदार पटेल की मूर्ति का उद्घाटन पूरे देश के लिए गर्वपूर्ण क्षण था, यहीं नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 11 दिनों में करीब एक लाख लोगों ने इस शानदार मूर्ति का दीदार किया है.

लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक अमेरिकी डेली शो के कॉमेडियन ने अपने शो में  ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ का मजाक उड़ाया है.

सोमवार को Trevor Noah नाम के कॉमेडियन ने अपने शो में ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ के बारे में बात करते हुए इस मूर्ति पर $400 मिलियन ( 2,989 करोड़ रुपये) खर्च करने को लेकर सवाल किया. कॉमेडियन यहीं नहीं रूका, उसने आगे बेतुका तर्क देते हुए कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा की जगह महात्मा गांधी की प्रतिमा बनानी चाहिए था क्योंकि वो काफी दुबले थे, इसलिए उनकी प्रतिमा पर लगने वाली लागत भी आधी हो जाती.

उन्होंने कहा कि एक मूर्ति के लिए "400 मिलियन डॉलर? भारत क्या कर रहा है? मैं यह नहीं कह रहा हूं कि भारत को मूर्तियों का निर्माण नहीं करना चाहिए, लेकिन गांधी की तरह प्रतिमा नहीं बनानी चाहिए. वो भी प्रसिद्ध है. गांधी की प्रतिमा में वो बहुत सा मेटिरियल बचा सकते हैं, वो उसी ऊंचाई के साथ आधी लागत पर प्रतिमा खड़ी कर सकते हैं. 

लेकिन   ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ पर उनका ये कमेंट सोशल मीडिया के गले नहीं उतारा और यूजर्स ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी.  यहीं नहीं यूजर्ल 'द डेली शो' के होस्ट को सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने की पीछे की वजह और उनका इतिहास बताना शुरू कर दिया.  

 

Advertisement

Published November 14th, 2018 at 12:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo