Advertisement

Updated December 18th, 2022 at 17:51 IST

'रूस-यूक्रेन के बीच परमाणु युद्ध रोकने में Narendra Modi की अहम भूमिका', CIA चीफ ने PM की जमकर तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को रोकने में अहम भूमिका निभाई। अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर बिल बर्न्स ने इस बात को माना है।

Reported by: Dalchand Kumar
| Image:self
Advertisement

रूस और यूक्रेन  (Russia-Ukraine War) के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। अभी तक दोनों देशों ने इस युद्ध में भारी नुकसान उठाया है। यूक्रेन (Ukraine) जहां अपनी काफी जमीन खो चुका है तो महा-शक्तिशाली देश रूस (Russia) भी अपना बहुत कुछ गवां चुका है। लेकिन पूरी दुनिया के लिए इसमें अभी तक अच्छी खबर ये रही है कि भारी नुकसान के बावजूद ये लड़ाई न्यूक्लियर वॉर (Nuclear War) में नहीं बदली। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अहम भूमिका रही है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर बिल बर्न्स (CIA Chief Bill Burns) ने खुद इस बात को माना है। बिल बर्न्स ने इसको लेकर नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ की।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ बर्न्स ने एक इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर जताई गई चिंता का जिक्र किया। अमेरिकी टीवी चैनल पीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में सीआईए के निदेशक बिल बर्न्स ने कहा कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का रूस पर प्रभाव पड़ा और यूक्रेन युद्ध के संबंध में एक वैश्विक आपदा को रोका जा सका। उन्होंने कहा, 

यह बहुत उपयोगी रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने परमाणु हथियारों के उपयोग के बारे में अपनी चिंताओं को उठाया। मुझे लगता है कि इसका रूस पर भी प्रभाव पड़ा।

सीआईए डायरेक्टर बिल बर्न्स का यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु युद्ध की चेतावनी दी थी। इस पर सीआईए के प्रमुख ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह सिर्फ डराने के लिए है।आज हमें सामरिक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की योजना का कोई स्पष्ट सबूत नहीं दिख रहा है।'

पुतिन ने दी थी 'परमाणु युद्ध' की चेतावनी

दरअसल, यूक्रेन से जंग के बीच 3 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु युद्ध के 'बढ़ते' खतरे की चेतावनी दी थी। पुतिन ने कहा था, 'यह युद्ध थोड़ा और समय लेगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रेमलिन में रूस की मानवाधिकार परिषद की बैठक में अपने संबोधन में पुतिन ने कहा था कि रूस सभी उपलब्ध साधनों से लड़ेगा।'

यह भी पढ़ें: UNSC: कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर Pakistan पर बरसा भारत, बोला- ‘वो देश तो बोले ना जो Osama Bin Laden को…’

16 दिसंबर को पीएम मोदी ने की पुतिन से बात

यहां आपको ये बताना बहुत जरूरी है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही भारत बातचीत और कूटनीति का आह्वान कर रहा है। इस बात का अंदाजा यहीं से लगा सकते हैं कि इसी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी राष्ट्रपति पुतिन की फोन पर बात हुई थी। पीएमओ के अनुसार, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में पीएम मोदी ने पुतिन के सामने बातचीत और कूटनीति के अपने आह्वान को फिर से दोहराया। इतना ही नहीं, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: UK जाने वालों के लिए खुशखबरी, भारतीयों को 15 दिनों के भीतर वीजा देगा ब्रिटेन

यूक्रेन से भी संपर्क में रहा है भारत

रूस ही नहीं, यूक्रेन के साथ भी भारत लगातार बातचीत करता रहा है। अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की थी। टेलीफोन पर बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने रेखांकित किया कि परमाणु सुविधाओं को खतरे में डालने से सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री ने यूक्रेन सहित परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और सुरक्षा को भारत द्वारा दिए जाने वाले महत्व पर जोर दिया था।

यह भी पढ़ें: एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए उपयुक्त : व्हाइट हाउस

Advertisement

Published December 18th, 2022 at 17:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo