Advertisement

Updated November 20th, 2018 at 15:55 IST

Pub के बाथरूम में लगी थी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर, गुस्साई महिला ने यूं सिखाया सबक..

मीडिया में यह मामला उस वक्त सामने आया जब अंकिता ने तस्वीर के साथ पूरी घटना का जिक्र इंस्टाग्राम पर 'माई कल्चर इज नॉट योर बाथरूम' हैश टैग के साथ पोस्ट किया

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक नाइट क्लब के वॉशरूम में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगी होने वाली खबर पर अब विवाद गहराता जा रहा है. दरअसल न्यूयॉर्क के एक यस नाम के नाइट क्लब के वॉशरूम की दिवारों पर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगी दिखाई दी, लेकिन अंकिता मिश्रा नाम की जब एक भारतीय महिला ने यह सब कुछ देखा तो उसके होश उड़ा गए. बाथरुम की दिवारों पर सरस्वती, दुर्गा, काली, शिव और गणेश आदि देवी देवाताओं की तस्वीरें छपी हुई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इतना ही नहीं वहां के टॉयलेट पेपर पर भगवान शिव के चित्र प्रिंटेड थे.

जिसके बाद अंकिता ने फौरान हरकत में आते हुए इस की शिकायत बाथरूम के डिजायनर से की तो उसने सांस्कृतिक अज्ञानता का हवाला देते हुए माफी मांग ली.

यह भी पढ़ें - VIDEO: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने ‘राम जन्मभूमि‘ पर बनाई फिल्म, लॉन्च किया ट्रेलर.

मीडिया में यह मामला उस वक्त सामने आया जब अंकिता ने तस्वीर के साथ पूरी घटना का जिक्र इंस्टाग्राम पर 'माई कल्चर इज नॉट योर बाथरूम' हैश टैग के साथ पोस्ट किया . उन्होंने अपने पोस्ट में पूरी घटना पर गुस्सा का इजहार करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क के यश क्लब के बाथरूम में यह सब कुछ देखकर मैं  इस्तेमाल नहीं कर पाई.  आपने भारतीय देवी-देवताओं की तस्वीर बाथरूम में क्यों लगाईं? 


अंकिता ने जब पब मैनेजमेट से पूरे मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने मैंनेजमेट के ई- मेल के जरिए लिखा कि मैं कई मौकों पर शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए अपनी आवाज को दबाती हूं. मैं सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर करने के बाद जानकारी देना चाहती हूं कि मुझे आपके मैंनेजमेंट पर पूरा यकीन है कि यहां मेरी बात सुनी जाएगी और अच्छाई के लिए बदलाव किया जाएगा.

अंकिता के इस मेल के रिपलाई में बाथरूम डिजायनर का जवाब आया और उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और तस्वीर लगाने के पीछे सांस्कृतिक अज्ञानता का हवाला दिया. डिजाइनर ने आगे यकीन दिलाया कि वो जल्द से जल्द इन तस्वीरों को हटा देंगे.

यह भी पढ़ें - 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बाद अब अगले साल बनकर तैयार होगी दुनिया की सबसे ऊंची 'शिव प्रतिमा'...

Advertisement

Published November 20th, 2018 at 15:38 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo