Advertisement

Updated August 27th, 2021 at 09:29 IST

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने की काबुल हवाई अड्डे पर हमले की निंदा, कहा- 'हम वह सब कुछ करेंगे जो कर सकते हैं'

अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक के बाद बोलते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा, "काबुल में बर्बर आतंकवादी हमला निंदनीय है।"

Reported by: Manish Bharti
फोटो साभार - AP
फोटो साभार - AP | Image:self
Advertisement

26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम विस्फोटों ने तालिबान शासित अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने वाले देशों के निकासी प्रयासों को धीमा कर दिया है। बम विस्फोटों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने का अब समय नहीं है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग ब्रिटेन आना चाह रहे थे, उनमें से अधिकांश को निकाल लिया गया है।

अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपातकालीन बैठक के बाद बोलते हुए बोरिस जॉनसन ने कहा, "काबुल में बर्बर आतंकवादी हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमने अधिकांश लोगों को खाली करा दिया है और हमारी टीमें अभी भी लोगों तक पहुंच रही हैं। बचे हुए घंटों में जितना कर सकते हैं, जरूर करेंगे।"

काबुल हवाईअड्डे पर गुरुवार को दो विस्फोट हुए, जिसमें 13 अमेरिकी सैन्यकर्मियों सहित 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट (ISIS) के उग्रवादियों द्वारा किए गए इस हमले में अब तक 140 लोग घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें - Afghanistan Crisis: ब्रिटेन को हो रही नागरिकों की चिंता, कहा- ‘अमेरिकी समय सीमा के अंतिम सेकंड तक जारी रखेंगे निकासी’

गौरतलब है कि ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि वह अपने नागरिकों की निकासी तब तक जारी रखेगा जब तक कि अमेरिका 'डेड-लाइन' की घोषणा नहीं कर देता। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने कहा कि ब्रिटेन अपने नागरिकों को निकालने का काम आखिरी सेकेंड तक जारी रखेगा। उनका यह बयान व्हाइट हाउस के प्रवक्ता द्वारा मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान निकासी की अंतिम तिथि पर की घोषणा करने के बाद आया है। व्हाइट हाउस ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि सैनिकों की वापसी 31 अगस्त तक संभव है। 

बता दें कि ब्रिटेन ने अमेरिका से गुजारिश की है कि वह काबुल से लोगों को निकालने के अभियान की समय सीमा को 31 अगस्त से आगे बढ़ाए क्योंकि बिना अमेरिका के किसी भी देश के पास अफगानिस्तान से भाग रहे लोगों की मदद करने वाले अभियान को रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें - इटली के विमान पर तालिबानियों ने चलाई गोली, अफगान नागरिकों को लेकर उड़ान भरने की थी तैयारी

Advertisement

Published August 27th, 2021 at 09:26 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo