Advertisement

Updated August 26th, 2021 at 07:48 IST

Afghanistan Crisis: ब्रिटेन को हो रही नागरिकों की चिंता, कहा- ‘अमेरिकी समय सीमा के अंतिम सेकंड तक जारी रखेंगे निकासी’

अमेरिका ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि 31 अगस्त तक वह अपने सभी सैनिकों की वापसी कर लेगा। इस स्थिति में अन्य देशों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

Reported by: Manish Bharti
फोटो आभार - AP
फोटो आभार - AP | Image:self
Advertisement

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा कर लिए जाने के बाद से ही सभी देश वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने में लगे हैं। अभी भी काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना का नियंत्रण है। अमेरिका ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि 31 अगस्त तक वह अपने सभी सैनिकों की वापसी कर लेगा। इस स्थिति में अन्य देशों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

ब्रिटेन ने बुधवार को कहा कि वह अपने नागरिकों की निकासी तब तक जारी रखेगा जब तक कि अमेरिका 'डेड-लाइन' की घोषणा नहीं कर देता। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक रैब ने कहा कि ब्रिटेन अपने नागरिकों को निकालने का काम आखिरी सेकेंड तक जारी रखेगा। उनका यह बयान व्हाइट हाउस के प्रवक्ता द्वारा मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान निकासी की अंतिम तिथि पर की घोषणा करने के बाद आया है। व्हाइट हाउस ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि सैनिकों की वापसी 31 अगस्त तक संभव है। 

बता दें कि ब्रिटेन ने अमेरिका से गुजारिश की है कि वह काबुल से लोगों को निकालने के अभियान की समय सीमा को 31 अगस्त से आगे बढ़ाए क्योंकि बिना अमेरिका के किसी भी देश के पास अफगानिस्तान से भाग रहे लोगों की मदद करने वाले अभियान को रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

इससे पहले अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा था कि देश अमेरिकी सैनिकों की वापसी को 31 अगस्त से आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है। बाइडेन ने कहा था कि सेना और अमेरिकी सरकार के बीच समय सीमा पर चर्चा चल रही है।  उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका किसी भी खतरे से निपटने के लिए लगातार सतर्कता बरत रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक संबोधन के दौरान कहा, "सरकार और सेना के बीच अफगान से वापसी के बारे में चर्चा चल रही है, हमने तय किया है की वापसी क समय सीमा अधिक न बढ़ाया जाए। लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

 उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि आतंकवादी स्थिति का फायदा उठाने और निर्दोष अफगानों और अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। हम आईएसआईएस और अन्य तालिबान सहयोगी पर नजर बनाए हुए हैं।'

ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन पर कसा तंज

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काबुल संकट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम वर्तमान अमेरिकी प्रशासन की विदेश नीति की बड़ी विफलता है।' बता दें कि ट्रंप ने अराजकता को लेकर बाइडेन का इस्तीफा भी मांगा है। "अमेरिका बचाओ" रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के इतिहास में अफगानिस्तान में हुई विफलता एक शर्मनाक अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। 

इसे भी पढ़ें - ब्रिटेन ने अमेरिका से काबुल से लोगों को निकालने की समयसीमा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया

इसे भी पढ़ें - Afghanistan Crisis: अमेरिकी सेना की वापसी पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिया बयान, कहा- ‘बढ़ सकता है 31 अगस्त की समय-सीमा’

Advertisement

Published August 26th, 2021 at 07:43 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo