Advertisement

Updated July 24th, 2021 at 08:12 IST

अफगान वायु सेना ने किया तालिबानी कैंप पर एयर स्ट्राइक, मारे गए 20 आतंकवादी

अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच संघर्ष अब चरम पर पहुंच गया है।

Reported by: Manish Bharti
| Image:self
Advertisement

अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच संघर्ष अब चरम पर पहुंच गया है। युद्ध क्षेत्र में अफगान सेना और तालिबानी लड़ाके बिल्कुल आमने-सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को अफगानिस्तान वायु सेना ने तालिबान के एक सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए, जबकि पाँच के घायल होने की भी खबर है। 

हवाई हमला अफगानिस्तान के लगमान प्रांत में तालिबान के एक शिविर पर किया गया। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के हाथ हवाई हमले का वीडियो लगा लगा है। वीडियो में अफगान सेना के हवाई हमले को स्पष्ट देखा जा सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने कहा कि उसका मकसद गृहयुद्ध छेड़ना नहीं है। तालिबान ने बयान दिया है कि वह सत्ता पर एकाधिकार नहीं करना चाहता, बल्कि राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार को हटाना चाहता है।

अमेरिकी सेना ने भी कंधार प्रांत में तालिबान विद्रोहियों को निशाना बनाने वाले अफगान सुरक्षा बलों का समर्थन किया है। अमेरिकी सेना ने भी तालिबान पर चार हवाई हमले किए। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका ने यह कार्रवाई अफगान सरकार के अनुरोध पर की है।

इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान ने भी TikTok पर लगाया बैन, अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप

क्या रहा अभी तक का घटनाक्रम ?

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से तालिबानी लड़ाकों ने सरकार के विरुद्ध गृहयुद्ध छेड़ रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तालिबान ने अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा जमा लिया है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के 419 जिलों में से कम से कम 190 जिले तालिबान के कब्जे में आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें - अफगान राजनयिक की बेटी के अपहरण में नाम लेने पर भारत ने पाक को लताड़ा, कहा- बंद करें निचता

बता दें, अफगानिस्तान में यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब अमेरिका ने अपने सुरक्षा बालों को वहां से बाहर निकालने का फैसला किया है। 

अमेरिका का रुख 

हालांकि, पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका अफगान सुरक्षा बलों और अफगान सरकार को मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने यह भी कहा कि अमेरिका जरूरत पड़ने पर अफगान सुरक्षा बलों को अपना मानवीय समर्थन जारी रखेगा।

इसे भी पढ़ें - जम्मू ड्रोन हमला: 'लश्कर-ए-तैयबा ने दिया था घटना को अंजाम', DGP का खुलासा - “पाकिस्तानी सेना ने भी दिया साथ” 

Advertisement

Published July 24th, 2021 at 08:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo