Advertisement

Updated March 15th, 2019 at 10:08 IST

न्यूज़ीलैंड में आतंकी हमला: मस्जिद में फायरिंग, बाल-बाल बची बांग्लादेशी टीम

घटना के वक्त मस्जिद में बांग्लादेशी टीम मौजूद थी। न्यूज़ीलैंड के साथ तीसरे टेस्ट मैच से पहले मस्जिद में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

यहां पढ़ें LIVE UPDATES 

LIVE UPDATE सुबह 09:48 बजे-


न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की नूर मस्जिद में गोलीबारी से अफ़रा-तफरी मच गई। इस आतंकी हमले में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम बाल-बाल बची। फायरिंग में कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को मस्जिद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना के वक्त मस्जिद में बांग्लादेशी टीम मौजूद थी। न्यूज़ीलैंड के साथ तीसरे टेस्ट मैच से पहले मस्जिद में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है।

न्यूजीलैंड में बांग्लादेशी क्रिकेट टीम बाल बाल बच गई है, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में अबतक 27 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन बांग्लादेशी टीम पूरी तरफ से सुरक्षित बताई जा रही है। हमलावरों की गोलीबारी से हड़कंप मचा हुआ है।

पहला हमला अल नूर मस्जिद में हुआ, लिनवुड में भी एक मस्जिद में हमला हुआ है। हमले के वक्त बांग्लादेश की टीम अल नूर मस्जिद में मौजूद थी।

मस्जिद में गोलीबारी होते ही सभी खिलाडियों को वहां से निकाल लिया गया। सभी को पार्क के रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया। 

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है। शनिवार को दोनों के बीच तीसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में ही खेला जाना था। जिसे इस आतंकी हमले के बाद रद्द कर दिया गया है।

​​​​​​​पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।

न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा का बयान सामने आया है। उन्होंने मस्जिद में फायरिंग न्यूजीलैंड इतिहास का सबसे काला दिन बताया है। पीएम ने बताया एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

न्यूजीलैंड पुलिस ने भी एक बयान जारी किया...

न्यूजीलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा, "क्राइस्टचर्च की नूर मस्जिद की ये घटना एक गंभीर मसला है"

पुलिस ने अभी तक शूटिंग के पैमाने का वर्णन नहीं किया है लेकिन मध्य क्राइस्टचर्च में लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। और न्यूजीलैंड मीडिया ने एक क्राइस्टचर्च उपनगर में एक दूसरी मस्जिद में शूटिंग की सूचना दी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट किया।

इस हादसे  पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने ट्वीट करके.... कहा....गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई.... बेहद डरावना अनुभव था....मस्जिद में गोलीबारी की जानकारी मिलते ही सभी खिलाड़ीयों को मस्जिद से निकल आए....सभी को पास के पार्क के साथ वाले रास्ते से वापस ओवल मैदान की तरफ लाया गया

 

Advertisement

Published March 15th, 2019 at 09:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo