Advertisement

Updated October 10th, 2022 at 09:17 IST

समाज-कार्य व व्यापार में आयाम स्थापित कर रहे जितेंद्र कुमार

जितेंद्र ने बताया कि हाथरस के कॉलेज से ही वो अपनी ग्रेजुएशन करके नई दिल्ली में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगे

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

नई दिल्ली: अगर कुछ कर गुजरने का जुनूून दिल में हो तो विषम परिस्थितियां भी राह में रोड़े नहीं अटका सकतीं। इस बात को सच साबित कर दिखाया है हाथरस निवासी जितेंद्र कुमार ने। समाज-कार्य व व्यापार के क्षेत्र में काम कर रहे जितेंद्र कुमार मुश्किल के समय में भी नहीं रुके । बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत को बतौर पत्रकार भी काफी अच्छे से निभाया है। नई दिल्ली में एक्सपर्ट टाइम्स में पत्रकार व संस्थापक की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने अलीगढ़ के मशहूर संगीत निर्माता उमेश कौशिक के साथ अपनी कंपनी का संचालन किया था। जितेंद्र ने बताया कि लाकडाउन पीरियड में इस पर काम पूरा किया गया है ।

यह भी पढ़ें - भारतीय नौसेना अधिकारियों के लिए हुई 'द टर्मिनल लिस्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग, फिल्म में क्रिस प्रैट ने निभाई मुख्य भूमिका

नई दिल्ली में करते हैं समाज कार्य व पत्रकारिता। 

जितेंद्र ने बताया कि हाथरस के कॉलेज से ही वो अपनी ग्रेजुएशन करके नई दिल्ली में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने लगे  । बचपन से ही उनको समाज सेवा करने का सॉक था, वो समाज सेवा करते भी रहते थे। धीरे धीरे जितेंद्र ने बतौर सामाजिक कार्यकर्ता जान समाज की सेवा करनी शुरू कर दी , फिर उन्होंने सोचा कि समाज की सेवा के साथ साथ समाज की परेशानियों को क्यों न सुना जाये । जितेंद्र को एक्सपर्ट टाइम्स के संस्थापक व पत्रकार के रूप में जाना जाता है । जितेंद्र कुमार व उमेश कौशिक ने मिलकर Mindset on Digital Marketing पुस्तक लिखी है। बताया कि मध्यम वर्गीय परिवार में होने के चलते शुरुआत में बहुत मेहनत करनी पड़ी और जितेंद्र ने हाथरस से नई दिल्ली में आकर काफी नाम कमाया है। शुरुआत में जितेंद्र कुमार रोबिन हुड आर्मी के साथ समाज कार्य किया करते थे। जब इन्होंने इस क्षेत्र में कदम रखा तो इस पर उनको काफी लोगो की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। मगर उन्होंने इन आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए अपने आप को साबित किया ।

यह भी पढ़ें - Neetu Kapoor के जन्मदिन पर बहू Alia Bhatt ने खास अंदाज में दी बधाई, अनदेखी तस्वीर की शेयर

Advertisement

Published July 25th, 2021 at 09:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo