Advertisement

Updated July 13th, 2021 at 11:22 IST

जैकी चैन ने जताई चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल होने की इच्छा, कहा- ‘मैं देख सकता हूं महानता’

जैकी चैन (Jackie Chan) ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) में शामिल होने की इच्छा जताई है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

मार्शल आर्ट हीरो जैकी चैन (Jackie Chan) ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों पर चीन की कार्रवाई का समर्थन करने के बाद, अब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने राज्य द्वारा आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए CCP की सराहना की और कहा कि वह 'पार्टी की महानता देख सकते हैं'।

CPC में शामिल होना चाहते हैं जैकी चैन

बता दें कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के साथ, सत्ताधारी पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के 1 जुलाई के भाषण में शीर्ष चीनी फिल्मी हस्तियों को आमंत्रित किया था, जहां उन्होंने तियानमेन स्क्वायर नरसंहार स्थल से नागरिकों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में, चाइना फिल्म एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जैकी चैन ने वादों को पूरा करने के लिए CCP की सराहना की।

सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने उनके हवाले से कहा- “मैं सत्तारूढ़ पार्टी (चीन की कम्युनिस्ट पार्टी) की महानता देख सकता हूं और ये "जो कहती है उसे पूरा करेगी, और जो ये वादा करती है, उसे 100 साल में नहीं, लेकिन केवल कुछ दशकों में पूरा कर देगी। मैं पार्टी का सदस्य बनना चाहता हूं।” 

गौरतलब है कि एक्शन सुपरस्टार 2013 से चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस का सदस्य रहे हैं। चीन के शीर्ष सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करते हुए, इसके सदस्यों से प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर सरकार को प्रतिक्रिया देने की उम्मीद की जाती है।

जैकी चैन ने किया हांगकांग पर कार्रवाई का समर्थन 

बता दें कि जैकी चैन को 2019 में अपने ही पैतृक शहर हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर चीन की हिंसक कार्रवाई पर अपनी टिप्पणी को लेकर बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ा था। सुपरस्टार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए छात्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई की निंदा करने से इनकार कर दिया था।

उन्होंने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने कई देशों का दौरा किया है और मैं कह सकता हूं कि हाल के सालों में हमारा देश तेजी से विकसित हो रहा है। मैं जहां भी जाता हूं, मुझे चीनी होने पर गर्व होता है, और हमारे झंडे को दुनिया भर में हर जगह सम्मानित किया जाता है। हांगकांग और चीन मेरा जन्मस्थान और घर हैं। चीन मेरा देश है और मैं अपने देश से प्यार करता हूं और मुझे अपने घर से प्यार है। मुझे उम्मीद है कि हांगकांग में जल्द ही शांति लौट आए।"

ये भी पढ़ेंः मेहुल चोकसी सुनवाई के लिए तभी डोमिनिका आएगा जब वो स्वस्थ होगा: मीडिया ने कोर्ट के हवाले से कहा

Advertisement

Published July 13th, 2021 at 11:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo