Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 22:10 IST

इजरायल-फिलिस्तीन हिंसा पर छलका 10 साल की बच्ची का दर्द, कहा- ‘समझ नहीं आ रहा क्या करूं’

इजरायल और हमास के बीच घातक संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जिससे दोनों पक्ष के लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

इजरायल और हमास के बीच घातक संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है जिससे दोनों पक्ष के लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इससे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं आम नागरिक जिनके हिंसा के चलते घर तबाह हो गए हैं और कई लोगों की जान चली गई है। इजरायल ने 17 मई को आतंकवादी सुरंगों के एक नेटवर्क को साफ करने के लिए तोपखाने की आग और हवाई हमले किए, जब गाजा के आतंकवादी समूह ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए सैकड़ों रॉकेट दागे थे। 

इस बीच, एक 10 वर्षीय लड़की की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो रोते हुए सवाल कर रही है कि ऐसी स्थिति में वह क्या करे। वीडियो को मिडिल ईस्ट आई ने 15 मई को गाजा में रिकॉर्ड किया था जहां पिछले हफ्ते संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक 200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बड़े पैमाने पर तबाही के बीच, 10 वर्षीय नादिन (Nadine) ने गाजा में बच्चों के सामने आने वाले संकट पर प्रकाश डाला।

हिंसा होने पर रोई 10 साल की फिलिस्तीनी लड़की 

छोटी नादिन वीडियो में मलबे की ओर इशारा करती है और पूछती है, “मुझे क्या करना चाहिए? इसे ठीक करूं? मैं केवल 10 साल की हूं। मैं अब और इससे निपटना नहीं चाहती। मैं अपने लोगों की मदद करने के लिए सिर्फ एक डॉक्टर या कुछ और बनना चाहती हूं। लेकिन मैं नहीं कर सकती। मैं बस बच्ची हूं।”

उसने आगे बेबसी के साथ कहा- ‘मैं डर जाती हूं, समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं’। बता दें कि हवाई हमलों ने उसके पड़ोसी के घर को तबाह कर दिया है जिसमें आठ बच्चे और दो महिलाएं मारे गए। इजरायल और हमास के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब इजरायली पुलिस ने अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनी उपासकों पर एक्शन लिया और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया, जो कि पूर्वी यरुशलम में फिलिस्तीनियों के इजरायल निष्कासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। फिर हमास ने सैकड़ों रॉकेट दागने शुरू कर दिए और इजरायल ने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अपने लोहे के गुंबद को काम पर लगा दिया।

नादिन आगे पूछती है कि कोई उन्हें मारने के लिए उनके घरों में बम क्यों भेजेगा। उसने सवाल किया- “हम क्यों इसके लायक हैं? हमने इसे पाने के लिए क्या किया है? आप मेरे आस-पास के सभी बच्चों को देखें, वे अभी बच्चे हैं। आप उन्हें मारने के लिए मिसाइल क्यों भेजेंगे?”

ये भी पढ़ें: IOC की मीटिंग में इजरायल पर लेना था एक्शन, UAE को लेकर आपस में ही भिड़ गए मुस्लिम देश

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 22:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
5 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo