Advertisement

Updated September 24th, 2018 at 13:41 IST

समंदर में फंसे नौसेना कमांडर अभिलाष बचाए गए, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांससी जहाज ने किया रेस्क्यू

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ट्वीट किया कि कमांडर टॉमी तक अगले 16 घंटे में फ्रांस का जहाज पहुंचेगा और उन्हें सुरक्षित बचा लिया जाएगा.

Reported by: Amit Bajpayee
pc - instagram
pc - instagram | Image:self
Advertisement

समुद्री मार्ग से पूरी दुनिया का चक्कर काटने वाली गोल्डन ग्लोब रेस में घायल हुए भारतीय नौसेना के अधिकारी अभिलाष टॉमी को जल्द ही इलाज मुहैया कराया जाना संभव हो सकेगा.  फ्रांस का एक पोत ओसिरिस हिंद महासागर में उनके स्थान के निकट है. नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा, पश्चिमी नौसेना कमान फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने यहां संवाददाताओं को बताया, ' ऑस्ट्रेलिया का एक नौसेना पोत और फ्रांस का मछली पकड़ने वाला एक जहाज टॉमी के स्थान के निकट है.  कुछ असैन्य एवं नौसेना विमान को भी इस काम में लगाया गया है.  उन्हें जल्द ही सुरक्षित बचा लिया जाएगा. ' 

वाइस एडमिरल लुथरा ने पश्चिमी नौसेना कमान के एक कार्यक्रम में बताया कि ऑस्ट्रेलिया का मछली पकड़ने वाला एक और जहाज टॉमी के नाव की ओर बढ़ रहा है.  

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि कृति चक्र से सम्मानित टॉमी का नाव दक्षिणी हिंद महासागर में कई बार तूफान की वजह से तेजी से हिल-डुल रहा था. 

कमांडर टॉमी का नाव पिछले शुक्रवार को दक्षिणी हिंद महासागर में 14 मीटर तक ऊंची-ऊंची लहरें उठने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह भी घायल हो गए थे. 

वाइस एडमिरल लुथरा ने बताया, ' वह टेक्स्ट संदेश के जरिए आयोजकों के संपर्क में हैं.  हमें उनके स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति का पता तभी चलेगा जब हम उनसे मिलेंगे.' 

रक्षा प्रवक्ता ने इससे पहले बताया कि रविवार को तड़के मॉरिशस से नौसेना का पी8आई विमान ने उड़ान भरा था और इस विमान ने टॉमी की नाव के स्थान का पता लगाया.  टॉमी के नाव का पाल बंधने वाला स्तंभ टूटा हुआ था और वह बुरी तरह से हिल-डुल रहा था.  

यह रेस एक जुलाई से शुरू हुई थी और 84 दिनों में वह 10,500 समुद्री मील की यात्रा करके तीसरे स्थान पर बने हुए थे. 

वहीं रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम के चलते टॉमी तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं.  उनका पोत दक्षिणी हिंद महासागर में एक ही जगह पर रुक नहीं पा रहा है.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ट्वीट किया कि कमांडर टॉमी तक अगले 16 घंटे में फ्रांस का जहाज पहुंचेगा और उन्हें सुरक्षित बचा लिया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने नवल स्टाफ वाइस एडमिरल अजीत कुमार पी से घायल कमांडर टॉमी की स्थिति के बारे में बातचीत की है.

सीतारमण ने कहा कि टॉमी को ऑस्ट्रेलियाई नौसेना पोत एचएमएस बलार्त पर लाया जाएगा. यह पोत पर्थ से उन्हें बचाने के लिए रवाना हो चुका है.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ' आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस ज्योति तेजी से टॉमी तक पहुंचने की कोशिश में हैं.' 

( इनपुट - भाषा )

Advertisement

Published September 24th, 2018 at 13:41 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo