Advertisement

Updated September 11th, 2018 at 18:47 IST

220 किमी की स्पीड़ से दौड़ रही थी बाइक, तभी प्रतिद्वंद्वी ने दबा दिया साथी बाइकर का ब्रेक- देखें VIDEO

घटना के फौरन बाद ही फेनाटी को इस रेस से बाहर कर दिया गया था.

Reported by: Amit Bajpayee
PC- Twitter/@MotoGP
PC- Twitter/@MotoGP | Image:self
Advertisement


मोटो जीपी 2 रेस के दौरान का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. रविवार को राइडर रोमानों फेनटी ने 'जैन मेरीनो जीपी राइड' के दौरान प्रतिद्वंदी स्टेफानों मंजी की बाइक का फ्रंट ब्रेक दबा कर उसे खींचकर गिराने की कोशिश की . इस हरकत के बाद राइडर रोमानों फेनटी को रेसिंग गेम में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

 करीब 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार  के बीच इस रेस में रोमानो ने यह शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. ऐसा लग रहा था कि फेनाटी और स्टीफनों में से कोई एक रेसर यह मुकाबला जीत सकता है. लेकिन इस बीच फेनाटी ने प्रतिद्वंदी स्टीफानो की बाइक का फ्रंट ब्रेक दबा दिया. ऐसे में जरा सी भी चूक से कोई बड़ा हादसा हो सकता था. 

फेनाटी की यह हरकत पूरी तरह से खेल की भावना के विपरीत थी. बेचारे स्टीफानो बमुश्किल अपनी बाइक को नियंत्रण में कर पाए. फेनाटी को अपनी इस हरकत का ख़मियज़ा भुगतना पड़ा और उन्हें 23 लेप के बाद रेस से बाहर कर दिया गया. साथ ही  रेसिंग गेम के मालिक ने फेनाटी की इस हरकत को गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करार देते हुए टीम से हटा दिया . 

मोटो जीपी 2 रेस के पैनल ने रेसर फेनाटी स्पेन पर बैन लगाते हुए घोषणा की है कि वह अरागोन में 23 सिंतबर और थाईलैंड में 7 अक्टूबर से होने वाली दोनों रेस में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. क्योंकि उन्होंने के खेल की भावना के विपरीत हरकत की है जिसकी वजह से दूसरे राइडर की जान को खतरा हो सकता था. एफआईएम मोटो ग्राफ पैनल ने बयान जारी करते हुए कहा कि , ' रेस के दौरान राइडर्स को  जिम्‍मेदारीपूर्ण व्‍यवहार करना चाहिए किसी भी रेसर के व्‍यवहार के कारण दूसरे प्रतियोगियों के लिए खतरा नहीं बनना चाहिए.' इस रेस के दौरान कुछ लैप्‍स पहले  फेनाटी  और स्टेफानों मंजी एक-दूसरे के करीब आए थे जिसके बाद मांजी ने अपने प्रतिद्वंद्वी फेनाटी से हल्‍की बढ़त बना ली थी.


हालांकि रेस के बाद फेनाटी को अपनी गलती का अहसास हो गया है और उन्‍होंने सोमवार को अपनी इस हरकत के लिए माफी भी मांगी. उन्‍होंने एक बयान में कहा, मैं खेल जगत से अपनी इस हरकत की वजह से माफी मांगता हूं.

मैंने रेस के दौरान काफी गलत व्यव्हार किया. मुझे साथी रेसर से ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था. मेरे इस हरकत की जवह से मेरी और इस खेल की भयावह तस्‍वीर दुनिया वालों के सामने आई. मैं इस तरह का शख्‍स नहीं हूं, मेरे करीबी इस बात को अच्छी तरह से जानते और समझते हैं. अपने पुरे करियर के दौरान मैं साफ सुथरा और जिम्‍मेदार राइडर रहा हूं. मैंने इससे पहले कभी भी इस तरह से किसी भी जान को जोखिम में नहीं डाली.

Advertisement

Published September 11th, 2018 at 18:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo