Advertisement

Updated September 17th, 2018 at 17:36 IST

दुनिया के 100 अमीर लोगों में शामिल ये अरबपति हुआ पैसों का मोहताज, अब संपत्ति होगी नीलाम..

लेकिन 2009 आते आते उसकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि वो अब अरबपति से कगांल पति होने की कगार पर है.

Reported by: Neeraj Chouhan
Pic courtesy- @Gulfbusiness
Pic courtesy- @Gulfbusiness | Image:self
Advertisement

अक्सर आपने अपने बड़े बुजर्गों से यह कहते हुए सुना होगा कि समय कभी भी एक सा नहीं रहता... कुछ ऐसा ही मामला मिडिल ईस्ट देश सऊदी अरब से सामने आ रहा है. जहां पर सऊदी प्रशासन एक अरबपति की संपत्ति बेचने की योजना बना रहा है. यह बिजनेस मैन कोई और नहीं बल्कि मान अल साने है जो साद ग्रुप का मालिक है. बता दें, मान अल साने दुनिया की जानी मानी फोर्ब्स मैगजीन द्वारा 2007 में जारी कि गई 100 सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में था. 

लेकिन 2009 आते आते उसकी जिंदगी ने ऐसी करवट ली कि वो अब अरबपति से कगांल पति होने की कगार पर है. मान अल साने की कंपनी पर भारी भरकम कर्ज था, जिसे वो वक्त रहते नहीं चुका पाई. जिसके बाद इसी साल उसे हिरासत में ले लिया गया और उसकी ग्रुप को डिफॉलटर की लिस्ट में डाल दिया गया. 

बता दें, यह मामला सऊदी अरब की एक अदालत में चल रहा था, जिसके तीन जजों के ट्रिब्यूनल ने इस मामले में फैसले सुनाते हुए साने का रियाद और जेद्दाह में जो भी संपत्ति है उसे अगले पांच  महीनों में नीलम कर कर्जदारों को पैसा लौटाने का फैसला किया है. 

अदालत के आदेश के बाद साने की संपत्ति का जो पहला हिस्सा नीलम होगा उसमें एक व्यसायिक प्लॉट शामिल है. इसके अलावा खेबार और दमाम में एक रिहायशी इमारत भी शामिल है. स्थनीय मीडिया ने ऐसा भी रिपोर्ट किया है कि ये संपत्ति 2 अरब रियाल (2.6 करोड़ डॉलर से लेकर 5.3 करोड़ डॉलर) तक में नीलाम हो सकती है. हालांकि ऐसी भी खबरें आ रही है कि नीलामी की प्रक्रिया में देरी हो सकती है क्योंकि यहां का रियल स्टेट मार्केट अभी मंदी के दौर से गुजर रहा है.

बता दें, इसी साल की शुरूआत में इस ग्रुप के 900 वाहनों की नीलामी की गई थी, इस नीलामी में ट्रक, बस और गोल्फ कार्ट  को शामिल किया गया था. इन वाहनों की नीलामी से करीब 1.2 करोड़ रियाल की राशि हासिल हुई थी. इसी पैसे से कर्जदारों को पैसे दिए गए थे. लेकिन अब आने वाले दिनों में संपत्ति नीलाम होगी उससे बैंकों का कर्ज उतारने में आसानी होगी

Advertisement

Published September 17th, 2018 at 17:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo