Advertisement

Updated November 13th, 2018 at 12:47 IST

इस पाकिस्तान शख्स ने बांध बनाने के लिए दिए 8 करोड़ रूपये, कोर्ट को देना पड़ा दिमागी जांच के आदेश..

बता दें, इन दिनों पाकिस्तान में पानी का संकट ने ओर विकट रूप ले लिया है और सरकार को यह संकट से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है.

Reported by: Neeraj Chouhan
Credit- AP
Credit- AP | Image:self
Advertisement

पड़ोसी देश पाकिस्तान यूं तो इन दिनों पानी की भारी किल्लत से गुजर रहा है और ऐसा भी अनुमाना लगाया जा रहा है कि अगर कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला तो पूरा देश में एक बूंद पानी नहीं बचेगा. यहीं वजह है कि पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट, वहां के राष्ट्रपति से लेकर पाकिस्तानी सरकार भी डैम बनाने की बात कर रही है साथ ही लोगों से डैम के लिए दान देने की अपील कर रही है. 

लेकिन इसी बीच एक शख्स ऐसा भी है जो देश में डैम फंड में 80 मिलियन रुपये (आठ करोड़) दान देने का फैसला लिया तो सबसे ज्यादा हैरानी उसके परिवार हुई और बात यहां तक बढ़ गई कि उस शख्स की दिमागी हालत पर सवाल उठने लगे.

दरअसल शेख शाहिद नाम के इस शख्स ने देश में पानी की किल्लत देखते हुए अपनी 8 करोड़ की सपत्ति दान करने का फैसला किया लेकिन उसकी पत्नी और तीन बेटों को यह फैसला रास नहीं आया और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया. 

यह भी पढ़ें - पाई- पाई को मोहताज हुआ पाकिस्तान, लेकिन ऑटो चालक से मिले 300 करोड़ रुपये!

उन्होंने कोर्ट में इस फैसले को यह कहकर चुनौती दी कि यह शेख शाहिद ने संपत्ति दान देने का  फैसला उनकी सहमति के बिना किया है.  उनकी याचिका पर संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान के प्रधान न्यायधीश ने शाहिद का दिमागी हालत जांचने के आदेश दे दिए हैं. 

कोर्ट ने जब दानकर्ता की पत्नी से पूछा कि उसके अपने पत्नी से सहज रिश्ते हैं तो उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा कि वो दिमागी रूप से बीमार चल रहे हैं. इसी के चलते शाहिद ने ऐसा कदम उठाया.

ऐसी स्थिति में परिवार की आशंकाओं पर विराम लगाने के लिए कोर्ट ने कहा कि उनकी संपत्ति शरिया कानून के तहत दान के रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी. 

बता दें, इन दिनों पाकिस्तान में पानी का संकट ने ओर विकट रूप ले लिया है और सरकार को यह संकट से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है. यहीं वजह है कि पिछले दिनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों से बांध बनाने के लिए एक हजार डॉलर देने की बात कही. 

Advertisement

Published November 13th, 2018 at 11:18 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo