Advertisement

Updated October 14th, 2018 at 13:29 IST

इमरान खान ने PM मोदी को किया कॉपी, पाकिस्तान में इस योजना को किया लागू

इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं. बागडोर संभालते ही इमरान खान भारत..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं. बागडोर संभालते ही इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई योजनाओं को पाकिस्तान में लागू कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे चर्चित योजना 'स्वच्छ भारत अभियान' को पाकिस्तान में लागू किया है. इमरान खान ने इस योजना का नाम 'Clean and Green Pakistan' रखा है. इमरान खान अगले पांच सालों में यूरोप की तुलना में पाकिस्तान को साफ करने की कसम खाई है.

इस योजना के तहत वो पाकिस्तान की नदियों को भी प्रदूषण मुक्त करने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही इमरान खान ने पाकिस्तान के सभी लोगों और खासकर युवाओं से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है. इस योजना के तहत पाकिस्तान में बढ़े पैमाने पर पेड़ लगाए जाएंगे. कई शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा.  

वहीं अगर पाकिस्तान के 'Clean and Green Pakistan' के LOGO की बात करें तो उसमे हरे और सफेद फूल दिखाई दे रहे है और अक्षरों को भी हरे और सफेद रंगों से लिखा गया है.  

Geo न्यूज के मुताबिक इमरान खान ने इस मौके पर लोगों से कहा, ''पाकिस्तान दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग मामले की लिस्ट में सातवें स्थान पर है. लाहौर एक ऐसा शहर जहा प्रदूषण काफी ज्यादा है. यूरोप में कोई गंदगी नहीं .. हम अपने देश में गंदगी फैला रहे हैं. हम अपने तालाबों.. अपने देश को गंदा कर रहे हैं. प्रदूषण किसी व्यक्ति के जीवन के 11 साल घटा देता है. हमें इस मानसिकता से बाहर निकलने की जरूरत है कि पाकिस्तान पहले जैसा ही रहेगा."

बता दें, साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ही नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 के दिन स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत पीएम मोदी ने 9 लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर चुना था. पिछले तीन चार सालों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के लोगों में सफाई के प्रति जागरुकता आई है लेकिन अभी भी इस क्षेत्र में बहुत कुछ करने की आवश्यकता है.

Advertisement

Published October 14th, 2018 at 13:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo