
Pakistan News
इमरान के मंत्री फवाद ने कहा - पाक 2022 में अपने पहले व्यक्ति को स्पेस भेजेगा, यूजर्स ने किए ऐसे मजेदार ट्वीट
भारत ने चंद्रयान-2 लॉंच करने बाद पाकिस्तान में हड़कंप मंच गया । आनन फानन में पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने ऐलान किया कि पाक 2022 में चीन की मदद से अपने पहले व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेजेगा। चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान को अंतरिक्ष में भेजने की चयन प्रक्रिया फरवरी 2020 से शुरू होगी।
उन्होंने लिखा "पचास लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद यह सूची 25 पर आ जाएगी और 2022 में हम अपने पहले व्यक्ति को अंतरिक्ष में भेज देंगे." उन्होंने इसे अपने इतिहास की सबसे बड़ी अंतरिक्ष घटना करार दिया।
मंत्री ने कहा कि शुरूमें 50 पायलटों का चयन किया जाएगा, जिसमें से सूची को 25 तक लाया जाएगा। इसके बद जयनित 10 पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा और अंतत एक पायलट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
उनके इस ट्वीट के बाद कुछ लोग अप्लाई करने लग गए, वहीं कुछ यूजर्स मजे लेने लग गए।
एक यूजर ने लिखा, ‘वापस न लाना हो तो हाफिज सईद को भेज दीजिए’