Advertisement

Updated September 11th, 2018 at 22:48 IST

आतंक का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर 'पाकिस्तान' ऑन सेल : अब PM आवास में आराम फरमा रहे 8 भैंसों की नीलामी करेगी इमरान सरकार !

खराब अर्थव्यवस्था की वजह से कर्ज की मार झेल रही इमरान खान नए पाकिस्तान में फिजूलखर्ची से बचने का अभियान चला रखा है.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

इमरान खान के नए पाकिस्तान में पुराना 'पाकिस्तान' बिकाऊ है. जी हां पैसे - पैसे को मोहताज पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के एक क़रीबी के अनुसार पीएम आवास में आराम फरमा रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरिफ के आठ भैंसों समेत यहां खड़ी कई लग्जरी कारें भी बेची जाएंगी. 

दरअसल , इमरान खान खराब अर्थव्यवस्था की वजह से कर्ज में डूबे पाकिस्तान में फिजूलखर्ची से बचने का अभियान चला रखा है. इसके तहत पीएम आवास में खड़ी बेडे से लगभग 80 आलीशान कारों की भी नीलामी की जाएगी. 

प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक नईम उल हक ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास में मौजूद आलीशान कारों की नीलामी करेगी. वह कैबिनेट डिवीजन में बिना इस्तेमाल वाले चार अतिरिक्त हेलिकॉप्टरों को भी बेचेगी. 


पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ के वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा पीएम आवास में आराम फरमा रहे 8 भैंसों की भी नीलामी की जाएगी. उन्होंने संभावित खरीददारों से इसके लिए तैयार रहने को कहा है. 

दरअसल , पाकिस्तान के पास  दुनिया से लिए गए कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी पैसे नहीं है. पाकिस्तान के सरकारी बैंक  के पास 10 बिलियन डॉलर ही विदेशी मुद्रा भंडार बचा हैं. यानी यह इतनी कम रकम है कि पाकिस्तान इससे केवल दो महीनों का ही आयात कर पाएगा. 

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को विदेशी कर्ज की किश्ते भरने के लिए 11.7 बिलियन डॉलर की जरूरत है. जबकी पाकिस्तान को अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 31 बिलियन डॉलर की जरुरत है. यह आकंड़े पाकिस्तान के चालू व्यापार पर आधारित है जो बीते दो सालो में चार गुना तक बढ़ चुका हैं. 

बता दें कि ,  पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं . भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने नवाज और बेटी मरियम को 10 साल की सजा सुनाई.  आम चुनाव से पहले उन्होंने लंदन से लौट कर गिरफ्तारी दी .

वहीं नावज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का मंगलवार को लंदन में निधन हो गया है. 68 वर्षीय कुलसुम नवाज लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रही थीं. लंदन में उनका इलाज चल रहा था.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कुलसुम नवाज का इलाज लंदन ने हार्ले स्ट्रीट क्लीनिक में जुलाई 2014 से चल रहा था. उनको सोमवार से ही डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट पर रखा था.

 
 

 

Advertisement

Published September 11th, 2018 at 22:37 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo