Advertisement

Updated August 5th, 2021 at 07:57 IST

पाकिस्तान: कट्टरपंथियों ने मंदिर में की तोड़फोड़, मामले की जांच जारी

पाकिस्तान में कट्टरपंथी लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच फिर कट्टरपंथियों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान में कट्टरपंथी लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। इस बीच फिर कट्टरपंथियों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की है। ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान के पास स्थित भोंग शहर की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पंजाब प्रशासन ने मामले की जांच कराने के लिए समिति गठित की है।

हिंदू मंदिर में किए गए तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिन के उजाले में कट्टरपंथी हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ कर रहे हैं।

मंदिर के अंदर कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की

पंजाब के भोंग शहर में मौजूद मंदिर में कट्टरपंथियों ने जमकर तोड़फोड़ की। वीडियो देखकर पता चला है कि मंदिर भगवान गणेश की है। इस तोड़फोड़ के दौरान कट्टरपंथियों ने मूर्तियों को भी तोड़ दिया। इसके साथ ही मंदिर में लगे, झूमर, घंटे को भी तहस-नहस कर दिया। इसके साथ ही मंदिर परिसर के बनावटी सरंचना को भी नुकसान पहुंचाया गया है। 

घटना के वक्त में मंदिर दहाई की संख्या में कट्टरपंथी मौजूद रहे, इस दौरान वो लोग लाठी-डंडे से मंदिर को तोड़ रहे थे। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पंजाब प्रसाशन ने जांच के लिए समिति गठित की है। इसके साथ ही क्षेत्र में बवाल न हो इसके लिए मंदिर परिसर के पास पाक रेंजर्स को तैनात कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: हिंदू मंदिर में तोड़फोड़; भारत की पाक को दो टूक, विदेश मंत्रालय ने जताया विरोध

इस बीच जानकारी मिली है मामले की जांच करने के लिए उपायुक्त डॉ खुरम शहजाद भोंग शरीफ मंदिर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक किसी भी कट्टरपंथी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की पार्टी के नेता जय कुमार धीरानी ने घटना की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर बजरंग दल के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे

पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़

बता दें कि इससे पहले भी दिंसबर 2020 के अंतिम सप्ताह में भी पाकिस्तान में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां स्थित मंदिर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पार्टी (फजल उर रहमान समूह) के समर्थकों शामिल थे। पाकिस्तान प्रशासन ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। 

Advertisement

Published August 5th, 2021 at 07:57 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo